फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के छायंसा गांव (Chhayansa Village Ballabgarh) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गांव के लोगों को पता चला कि यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए तीन किशोर यमुना में डूब (Three Children Drowned In Yamuna River) गए. विजयदशमी के अवसर पर दिल्ली के रहने वाले सुखबीर सिंह और उनका परिवार यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे.
फरीदाबाद की छांयसा गांव से होकर बहने वाली यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान सुखबीर सिंह का 17 वर्षीय बेटा अनुज. सुखबीर के भाई कर्ण के दो बेटे सुमित (18) और पीयूष (16) स्नान करते समय काफी अंदर चले गए. यमुना नदी के बहाव में आने की वजह से तीनों पानी में डूब गए. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की गई. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि देरशाम तक किशोरों का सुराग नहीं लग पाया. सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस दिन से होगी मानसून की वापसी, तेज हवाओं के साथ हो सकती है भारी बारिश