ETV Bharat / state

एथलीट प्रियांशु मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - Athlete Priyanshu Death

फरीदाबाद में चार दिन पहले 16 साल के एक एथलीट की हत्या कर दी गई (Athelete Priyanshu Murder In Faridabad) थी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी प्रियांशु के दोस्त बताए जा रहे हैं.

Athelete Priyanshu Murder In Faridabad
एथलीट प्रियांशु मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 2:19 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एथलीट प्रियांशु मर्डर केस (athlete priyanshu murder case) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रियांशु हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय नाम का युवक बताया जा रहा है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी दीपक मुख्य आरोपी अजय का भाई है. जबकि अभिषेक मुख्य आरोपी का दोस्त है. अभिषेक को पुलिस ने मलेरना रोड जबकि दीपक को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया (murder case arrested in Faridabad) है. जबिक मुख्य आरोपी अजय और उसके दोस्त अभिषेक को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस ने एथलीट प्रियांशु मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि तीन-चार दिन पहले आरोपी अजय का अपने दोस्त प्रियांशु का साथ प्रैक्टिस दौरान झगड़ा हुआ था. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एथलीट प्रियांशु की हत्या (Athlete Priyanshu murder) की वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक नाम के आरोपी ने मुख्य आरोपी अजय को चाकू मुहैया करवाया था. इसके अलावा मुख्य आरोपी अजय के भाई दीपक ने वारदात के बाद चाकू से खून साफ किया था.

पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को एथलीट प्रियांशु ग्राउंड से वापस अपने घर संजय कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान आरोपी अजय ने अपनी साइकिल से प्रियांशु का पीछा किया. जैसे ही प्रियांशु पारसनाथ सिटी मॉल के पास पहुंचा तो आरोपी अजय ने उसकी साइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया. इसके बाद अजय ने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रियांशु को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन प्रियांशु की मौत हो चुकी (Athlete Priyanshu Death) थी.

पुलिस द्वारा घटनास्थल से पुलिस द्वारा आरोपी और प्रियांशु की दो साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने एथलीट प्रियांशु की हत्या के मामले मर्डर की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने आरोपियों के गिरफ्तारी की जिम्मेदारी डीएलएफ क्राइम ब्रांंच को सौंपी. क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए. इसके अलावा आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर मामले में शामिल आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया. मामले में मुख्य आरोपी अजय को पुलिस ने घटना के दो दिन के अंदर पकड़ लिया था.

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एथलीट प्रियांशु मर्डर केस (athlete priyanshu murder case) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रियांशु हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय नाम का युवक बताया जा रहा है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी दीपक मुख्य आरोपी अजय का भाई है. जबकि अभिषेक मुख्य आरोपी का दोस्त है. अभिषेक को पुलिस ने मलेरना रोड जबकि दीपक को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया (murder case arrested in Faridabad) है. जबिक मुख्य आरोपी अजय और उसके दोस्त अभिषेक को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस ने एथलीट प्रियांशु मर्डर केस में चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि तीन-चार दिन पहले आरोपी अजय का अपने दोस्त प्रियांशु का साथ प्रैक्टिस दौरान झगड़ा हुआ था. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एथलीट प्रियांशु की हत्या (Athlete Priyanshu murder) की वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक नाम के आरोपी ने मुख्य आरोपी अजय को चाकू मुहैया करवाया था. इसके अलावा मुख्य आरोपी अजय के भाई दीपक ने वारदात के बाद चाकू से खून साफ किया था.

पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को एथलीट प्रियांशु ग्राउंड से वापस अपने घर संजय कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान आरोपी अजय ने अपनी साइकिल से प्रियांशु का पीछा किया. जैसे ही प्रियांशु पारसनाथ सिटी मॉल के पास पहुंचा तो आरोपी अजय ने उसकी साइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया. इसके बाद अजय ने प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रियांशु को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन प्रियांशु की मौत हो चुकी (Athlete Priyanshu Death) थी.

पुलिस द्वारा घटनास्थल से पुलिस द्वारा आरोपी और प्रियांशु की दो साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने एथलीट प्रियांशु की हत्या के मामले मर्डर की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा ने आरोपियों के गिरफ्तारी की जिम्मेदारी डीएलएफ क्राइम ब्रांंच को सौंपी. क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित किए. इसके अलावा आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर मामले में शामिल आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया. मामले में मुख्य आरोपी अजय को पुलिस ने घटना के दो दिन के अंदर पकड़ लिया था.

Last Updated : Sep 3, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.