ETV Bharat / state

हरियाणा में भारी बारिश से जीवित हो उठा महाभारत काल का झरना, देखें वीडियो - फरीदाबाद ताजा समाचार

अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चर्चा का विषय है मंदिर में बहने वाला एक झरना (waterfall started flowing again).

Heavy Rain In Faridabad
Heavy Rain In Faridabad
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 3:48 PM IST

फरीदाबाद: अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चर्चा का विषय है मंदिर में बहने वाला एक झरना. जिसका स्वरुप भारी बारिश (Heavy Rain In Faridabad) के बाद लौट आया है. दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. दरअसल मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) में झरने वाला मंदिर (Waterfall Temple Faridabad) है.

अभी तक तो ये झरना कहने के लिए मंदिर में था, क्योंकि अरावली में लगातार होते खनन और कम बारिश की वजह से इसमें कम ही पानी आता था, लेकिन इस बार हरियाणा समेत फरीदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Heavy Rain In Faridabad) हुई है. जिसकी वजह से ये झरना फिर से जीवित हो उठा है. इस झरने से पूरा फ्लो में पानी बह रहा है. जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये झरना सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है. लोग यहां जमकर मस्ती भी करते दिखाई दिए.

हरियाणा में भारी बारिश से जीवित हो उठा हजारों साल पुराना झरना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा की स्मार्ट सिटी का हाल, बारिश बंद होने के एक दिन बाद भी सड़कें बनी हुई हैं तालाब

माना जाता है कि झरने वाले इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. यहां के पुजारी और ग्रामीणों ने बताया कि ये मंदिर हजारों साल से ऋषि मुनियों की तपो स्थली रहा है. महाभारत काल में पांडव भी यहां आए थे. जिनके तप से यहां झरना बहने लगा था. उन्हीं के द्वारा यहां सात कुंड बनाए गए थे. काफी गहरे होने के चलते उन सभी कुंडों को बन्द कर दिया गया है और उनकी जगह एक कृत्रिम कुंड बनाया गया.

फरीदाबाद: अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चर्चा का विषय है मंदिर में बहने वाला एक झरना. जिसका स्वरुप भारी बारिश (Heavy Rain In Faridabad) के बाद लौट आया है. दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं. दरअसल मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) में झरने वाला मंदिर (Waterfall Temple Faridabad) है.

अभी तक तो ये झरना कहने के लिए मंदिर में था, क्योंकि अरावली में लगातार होते खनन और कम बारिश की वजह से इसमें कम ही पानी आता था, लेकिन इस बार हरियाणा समेत फरीदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Heavy Rain In Faridabad) हुई है. जिसकी वजह से ये झरना फिर से जीवित हो उठा है. इस झरने से पूरा फ्लो में पानी बह रहा है. जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये झरना सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है. लोग यहां जमकर मस्ती भी करते दिखाई दिए.

हरियाणा में भारी बारिश से जीवित हो उठा हजारों साल पुराना झरना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा की स्मार्ट सिटी का हाल, बारिश बंद होने के एक दिन बाद भी सड़कें बनी हुई हैं तालाब

माना जाता है कि झरने वाले इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. यहां के पुजारी और ग्रामीणों ने बताया कि ये मंदिर हजारों साल से ऋषि मुनियों की तपो स्थली रहा है. महाभारत काल में पांडव भी यहां आए थे. जिनके तप से यहां झरना बहने लगा था. उन्हीं के द्वारा यहां सात कुंड बनाए गए थे. काफी गहरे होने के चलते उन सभी कुंडों को बन्द कर दिया गया है और उनकी जगह एक कृत्रिम कुंड बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.