फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में चोरी (Theft In Faridabad) की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी से सामने आया है. यहां चोर 4 मिनट में घर के बाहर से फॉर्च्यूनर कार चोरी कर ले (Fortuner Car Theft in Faridabad) गए. चोरी की पूरी वारदात अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से नकाब पहनकर कार चोरी वारदात को अंजाम (Car Theft Live Video Faridabad) दिया. जहां से फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई है वहीं पर पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप का घर ही है. बता दें कि चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी 2 महीने पहले ही शो रूम से बाहर आई थी और अब 2 महीने बाद ही गाड़ी को चोर चुरा ले (Thief Escaped With Fortuner Car In Faridabad) गए. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जहां सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस का बयान आता है कि हम सदैव तत्पर रहते हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है कि वाकई पुलिस तत्परता से काम कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होगी. शिकायतकर्ता का कहना है कि बीते सोमवार की रात को उन्होंने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी. सुबह उठकर जब देखा तो कार गायब दिखी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.