फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि विधानसभा चुनावों में वह दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और हरियाणा में ठप पड़े विकास कार्यों, स्कूलों की बदहाली और राज्य में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी को चुनाव का मुद्दा बनाएंगे.
नवीन ने कहा कि जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. राज्य की स्थिति बदहाल है. लोगों में बेरोजगारी अपने चरम पर है, राज्य में क्राइम कई गुना बढ़ गया है. लोग बीजेपी से उब चुके हैं. बीजेपी के राज में हरियाणा में राक्षस राज आ गया है और जनता इससे बचना चाहती है.
नवीन ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सेना और शहीदों के नाम पर वोट मांगकर जीत दर्ज की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो किस पर वोट मांगेंगे.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए नवीन ने कहा कि कांग्रेस तो शमशान घाट में पड़ी हुई है. कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस चल रहे हैं और जो बचे हैं वो डरे हुए हैं. बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वह एजेंसियों का उपयोग विरोधी दलों को कुचलने के लिए कर रही है.
इसे भी पढ़ें: रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने तय किए 13 प्रत्याशियों के नाम, जल्द होगा ऐलान
उन्होंने कहा कि हम उम्मीदवारों को टिकट टेबल के नीचे नहीं दे रहे हैं. हम कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उन्हें टिकट दे रहे हैं. जनता ने इस बार तय कर लिया है कि अब की बार खट्टर सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी.