ETV Bharat / state

टीचर्स डे स्पेशल: कोरोना काल में टीचर अविनाशा शर्मा ने गरीब बच्चों तक ऐसे पहुंचाई शिक्षा - haryana education department

हर साल 5 सितंबर को देश में टीचर्स डे मनाया जाता है. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने वाला टीचर्स डे शिक्षकों के लिए बेहद खास है. शिक्षक दिवस पर हम आपको कुछ ऐसे शिक्षकों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने हर किसी को प्रेरित करने का काम किया है. ऐसी ही एक टीचर हैं, अविनाशा शर्मा.

avinasha sharma giving education to govt school students in covid pandemic
avinasha sharma giving education to govt school students in covid pandemic
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:11 PM IST

फरीदाबाद: 5 सिंतबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन सभी शिक्षकों के ल‌िए बेहद खास होता है. शिक्षक दिवस पर हम कई अध्यापकों के किए गए अच्छे कार्यों के बारे में पढ़ते हैं. आज हम बाते कर रहे हैं समाज की सेवा के लिए कोविड-19 जैसी महामारी में भी काम करने वाली अविनाशा शर्मा नामक महिला टीचर की.

अविनाशा शर्मा, जिन्होंने कोरोना काल में भी छात्रों को पढ़ाना नहीं छोड़ा. स्कूल बंद थे, लेकिन अविनाशा शर्मा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे हजारों बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया, जिनके लिए ऑनलाइन शिक्षा महज सपना है. अविनाशा शर्मा ने 50 से ज्यादा ई-लर्निंग ऐपिसोड तैयार किए, जिन्हें टीवी पर प्रकाशित किया गया और घर बैठे छात्रों ने पढ़ाई की.

टीचर्स डे स्पेशल: कोरोना काल में टीचर अविनाशा शर्मा ने गरीब बच्चों तक ऐसे पहुंचाई शिक्षा

टीवी के माध्यम से दी गई शिक्षा

अविनाशा शर्मा फरीदाबाद एनआईटी गर्ल्स स्कूल में अंग्रेजी की टीचर हैं. कोविड के दौरान जब स्कूल बंद कर दिए गए तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सामने पढ़ाई को लेकर संकट खड़ा हो गया. शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि वो किस तरह से बच्चों के सामने ई-लर्निंग को रखा जाए और बच्चों को उससे जोड़ा जाए, क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र गरीब परिवारों से आते हैं. ऐसे में उनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती. वहीं इन छात्रों को टीवी के माध्यम से पढ़ाई से जोड़ा गया.

इस कड़ी में अहम भूमिका निभाते हुए अविनाशा शर्मा ने 12 सदस्यों की टीम का नेतृत्व करते हुए अलग-अलग विषयों पर 50 से ज्यादा ऐपिसोड बनाए. जिनको ऐजुसेट और टीवी पर प्रकाशित किया गया. एक ऐपिसोड 30 मिनट का होता है. ऐपिसोड के लिए पूरी रिसर्च की जिम्मेदारी अविनाशा शर्मा के कंधों पर होती थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना में कमाई ठप, ऑनलाइन के लिए स्मार्टफोन नहीं, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई

अविनाशा शर्मा 2016-17 में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का इंडोनेशिया में नेतृत्व कर चुकी हैं. अविनाशा शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोविड-19 के दौरान उनके सामने इस काम को पूरा कर पाना बहुत बड़ी चुनौती थी. उनका मानना है कि इस तरह से वो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाई के साथ जोड़ने में कामयाब हो पाए. अविनाशा शर्मा को इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

फरीदाबाद: 5 सिंतबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन सभी शिक्षकों के ल‌िए बेहद खास होता है. शिक्षक दिवस पर हम कई अध्यापकों के किए गए अच्छे कार्यों के बारे में पढ़ते हैं. आज हम बाते कर रहे हैं समाज की सेवा के लिए कोविड-19 जैसी महामारी में भी काम करने वाली अविनाशा शर्मा नामक महिला टीचर की.

अविनाशा शर्मा, जिन्होंने कोरोना काल में भी छात्रों को पढ़ाना नहीं छोड़ा. स्कूल बंद थे, लेकिन अविनाशा शर्मा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे हजारों बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया, जिनके लिए ऑनलाइन शिक्षा महज सपना है. अविनाशा शर्मा ने 50 से ज्यादा ई-लर्निंग ऐपिसोड तैयार किए, जिन्हें टीवी पर प्रकाशित किया गया और घर बैठे छात्रों ने पढ़ाई की.

टीचर्स डे स्पेशल: कोरोना काल में टीचर अविनाशा शर्मा ने गरीब बच्चों तक ऐसे पहुंचाई शिक्षा

टीवी के माध्यम से दी गई शिक्षा

अविनाशा शर्मा फरीदाबाद एनआईटी गर्ल्स स्कूल में अंग्रेजी की टीचर हैं. कोविड के दौरान जब स्कूल बंद कर दिए गए तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सामने पढ़ाई को लेकर संकट खड़ा हो गया. शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि वो किस तरह से बच्चों के सामने ई-लर्निंग को रखा जाए और बच्चों को उससे जोड़ा जाए, क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र गरीब परिवारों से आते हैं. ऐसे में उनके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं होती. वहीं इन छात्रों को टीवी के माध्यम से पढ़ाई से जोड़ा गया.

इस कड़ी में अहम भूमिका निभाते हुए अविनाशा शर्मा ने 12 सदस्यों की टीम का नेतृत्व करते हुए अलग-अलग विषयों पर 50 से ज्यादा ऐपिसोड बनाए. जिनको ऐजुसेट और टीवी पर प्रकाशित किया गया. एक ऐपिसोड 30 मिनट का होता है. ऐपिसोड के लिए पूरी रिसर्च की जिम्मेदारी अविनाशा शर्मा के कंधों पर होती थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना में कमाई ठप, ऑनलाइन के लिए स्मार्टफोन नहीं, मां-बाप ने बंद कर दी लड़कियों की पढ़ाई

अविनाशा शर्मा 2016-17 में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का इंडोनेशिया में नेतृत्व कर चुकी हैं. अविनाशा शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोविड-19 के दौरान उनके सामने इस काम को पूरा कर पाना बहुत बड़ी चुनौती थी. उनका मानना है कि इस तरह से वो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाई के साथ जोड़ने में कामयाब हो पाए. अविनाशा शर्मा को इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.