फरीदाबादः सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाब पुलिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. पंजाब पुलिस ने जैसे ही अपना कार्यक्रम शुरू किया युगांडा का एक कलाकार अपने आपको पंजाबी ढोल पर थिरकने करने से रोक नहीं पाया और पंजाबी कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.
पंजाबी ढोल की थाप और युगांडा के कलाकार की डांस
पंजाबी ढोल की धड़क पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और जब यह ढोल बजता है कोई भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर जहां पंजाब पुलिस के कलाकारों ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तो पंजाबी ढोलकी धड़क पर युगांडा से आया एक कलाकार अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाया. युगांडा से आए इस कलाकार ने जमकर पंजाब पुलिस के कलाकारों के साथ नृत्य किया और पंजाबी संगीत का लुफ्त उठाया.
किसी जुबान की मोहताज नहीं संगीत
जिससे यह साबित हो जाता है कि संगीत किसी की जुबान समझे या न समझे, लेकिन संगीत सभी को जोश से भर देती है.
ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेलाः मथुरा के कलाकारों मयूर नृत्य से मोहा लोगों का मन