ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेलाः पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर थिरका युगांडा का कलाकार

कला और संगीत की कोई जुबान नहीं होती, जो उसे अपना बनाता है, वह उसी की हो जाती है. ऐसे ही नाजारा दिखा सूरजकुंड मेले में जब युगांडा का एक कलाकार पंजाब पुलिस के कार्यक्रम में पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर डांस किया.

Surajkund Mela
Surajkund Mela
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:28 AM IST

फरीदाबादः सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाब पुलिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. पंजाब पुलिस ने जैसे ही अपना कार्यक्रम शुरू किया युगांडा का एक कलाकार अपने आपको पंजाबी ढोल पर थिरकने करने से रोक नहीं पाया और पंजाबी कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.

सूरजकुंड मेलाः पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर थिरका युगांडा का कलाकार

पंजाबी ढोल की थाप और युगांडा के कलाकार की डांस
पंजाबी ढोल की धड़क पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और जब यह ढोल बजता है कोई भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर जहां पंजाब पुलिस के कलाकारों ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तो पंजाबी ढोलकी धड़क पर युगांडा से आया एक कलाकार अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाया. युगांडा से आए इस कलाकार ने जमकर पंजाब पुलिस के कलाकारों के साथ नृत्य किया और पंजाबी संगीत का लुफ्त उठाया.

किसी जुबान की मोहताज नहीं संगीत
जिससे यह साबित हो जाता है कि संगीत किसी की जुबान समझे या न समझे, लेकिन संगीत सभी को जोश से भर देती है.

ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेलाः मथुरा के कलाकारों मयूर नृत्य से मोहा लोगों का मन

फरीदाबादः सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाब पुलिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. पंजाब पुलिस ने जैसे ही अपना कार्यक्रम शुरू किया युगांडा का एक कलाकार अपने आपको पंजाबी ढोल पर थिरकने करने से रोक नहीं पाया और पंजाबी कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.

सूरजकुंड मेलाः पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर थिरका युगांडा का कलाकार

पंजाबी ढोल की थाप और युगांडा के कलाकार की डांस
पंजाबी ढोल की धड़क पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और जब यह ढोल बजता है कोई भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर जहां पंजाब पुलिस के कलाकारों ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तो पंजाबी ढोलकी धड़क पर युगांडा से आया एक कलाकार अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाया. युगांडा से आए इस कलाकार ने जमकर पंजाब पुलिस के कलाकारों के साथ नृत्य किया और पंजाबी संगीत का लुफ्त उठाया.

किसी जुबान की मोहताज नहीं संगीत
जिससे यह साबित हो जाता है कि संगीत किसी की जुबान समझे या न समझे, लेकिन संगीत सभी को जोश से भर देती है.

ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेलाः मथुरा के कलाकारों मयूर नृत्य से मोहा लोगों का मन

Intro:सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाब पुलिस के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। पंजाब पुलिस ने जैसे ही अपने कार्यक्रम शुरू किए युगांडा का कलाकार अपने आपको पंजाबी ढोल पर नृत्य करने से रोक नहीं पाया और पंजाबी कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया।Body:पंजाबी ढोल की धड़क पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और जब यह ढोल बजता है कोई भी अपने आप को। नृत्य करने से रोक नहीं पाता कुछ ऐसा ही हुआ फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर जहां पंजाब पुलिस के कलाकारों ने अपना कार्यक्रम शुरू किया तो पंजाबी ढोलकी धड़क पर युगांडा से आया एक कलाकार अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाया युगांडा से आए इस कलाकार ने जमकर पंजाब पुलिस के कलाकारों के साथ नृत्य किया और पंजाबी संगीत का लुफ्त उठाया। जिससे यह साबित हो जाता है कि संगीत किसी की जुबान समझे या न समझे लेकिन संगीत सभी के कानों में खुल जाता है।

बाईट-- विश्वकर्मा पंजाबी कलाकार।Conclusion:युगांडा से आए कलाकार ने पंजाबी ढोल पर किया जमकर नृत्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.