ETV Bharat / state

कोरोना के चलते 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित (surajkund international handicraft fair postponed) कर दिया गया है. इसको लेकर हरियाणा सरकार की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.

surajkund international handicraft fair
surajkund international handicraft fair
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:07 PM IST

फरीदाबाद: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित (surajkund international handicraft fair postponed) कर दिया गया है. शुक्रवार को इसको लेकर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले की स्थिति को देखते हुए मेले के आयोजन की तिथि तय की जाएगी.

बता दें कि साल 2020 में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया था. वहीं साल 2021 की शुरुआत में कोरोना का प्रकोप था, तो मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं जब 2021 में अगस्त के बाद कोरोना के मामले में कमी नजर आई, तो फरवरी 2022 में मेले के आयोजन को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई थी. ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री और जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट घोषित करने के साथ आयोजन की तैयारी शुरू हो गई थी. वहीं अब मेले की तैयारियों भी लगभग पूरी हो चुकी थी. इस साल 26 देश मेले में आने की मंजूरी दे चुके थे.

ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बन रहा है भव्य महाभारत वर्चुअल म्यूजियम, आपको होगा महाभारत काल का आभास

पिछले साल मेले का आयोजन नहीं होने के कारण देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी इस बार बेसब्री से मेले के आयोजन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब मेला स्थगित होने से एक बार फिर शिल्पियों को अपना हुनर दिखाने को इंतजार करना पड़ेगा.

वहीं इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के अनुसार सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां मजबूत रखें. सभी जिलों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर व आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए जाएं. इन कोविड केयर सेंटर की कोरोना के मरीजों को आइसोलेट करने व इलाज करने के लिए जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में 9 डाक्टर्स समेत 16 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित, जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि जिलों में ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं के स्टॉक की भी समीक्षा की जाए और भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार की जाए. केंद्र सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों को आम जनता की जानकारी के लिए निरंतर प्रचारित किया जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते 4 से 20 फरवरी तक लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला स्थगित (surajkund international handicraft fair postponed) कर दिया गया है. शुक्रवार को इसको लेकर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले की स्थिति को देखते हुए मेले के आयोजन की तिथि तय की जाएगी.

बता दें कि साल 2020 में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित किया गया था. वहीं साल 2021 की शुरुआत में कोरोना का प्रकोप था, तो मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं जब 2021 में अगस्त के बाद कोरोना के मामले में कमी नजर आई, तो फरवरी 2022 में मेले के आयोजन को सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई थी. ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री और जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट घोषित करने के साथ आयोजन की तैयारी शुरू हो गई थी. वहीं अब मेले की तैयारियों भी लगभग पूरी हो चुकी थी. इस साल 26 देश मेले में आने की मंजूरी दे चुके थे.

ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बन रहा है भव्य महाभारत वर्चुअल म्यूजियम, आपको होगा महाभारत काल का आभास

पिछले साल मेले का आयोजन नहीं होने के कारण देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी इस बार बेसब्री से मेले के आयोजन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब मेला स्थगित होने से एक बार फिर शिल्पियों को अपना हुनर दिखाने को इंतजार करना पड़ेगा.

वहीं इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के अनुसार सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां मजबूत रखें. सभी जिलों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर व आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए जाएं. इन कोविड केयर सेंटर की कोरोना के मरीजों को आइसोलेट करने व इलाज करने के लिए जरूरत पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- रोहतक पीजीआई में 9 डाक्टर्स समेत 16 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित, जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि जिलों में ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं के स्टॉक की भी समीक्षा की जाए और भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार की जाए. केंद्र सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों को आम जनता की जानकारी के लिए निरंतर प्रचारित किया जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.