ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में शराबी युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, पिटाई का VIDEO आया सामने - ताजा समाचार

सूरजकुंड मेले में पुलिस ने नशे की हालत में गालियां बकने वाले युवक को पकड़ा है.

पुलिस की गिरफ्त में शराबी.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 8:15 PM IST

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में पुलिस ने नशे की हालत में गालियां बकने वाले युवक को पकड़ा है. युवक नशे में अश्लील हरकते कर रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.

घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस युवक के हाथ-पैर पकड़ कर अपने साथ ले जा रही है.

देखें वीडियो.

undefined
इस दौरान भी युवक गालियां बक रहा है. जिस पर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी.

बता दें कि युवक मेला परिसर में नशे की हालत में पहुंचा और अश्लील हरकते करते हुए गालियां बकने लगा. परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो यह युवक बाज नहीं आया. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उसे उठाकर ले गयी.

एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा.

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में पुलिस ने नशे की हालत में गालियां बकने वाले युवक को पकड़ा है. युवक नशे में अश्लील हरकते कर रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.

घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस युवक के हाथ-पैर पकड़ कर अपने साथ ले जा रही है.

देखें वीडियो.

undefined
इस दौरान भी युवक गालियां बक रहा है. जिस पर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी.

बता दें कि युवक मेला परिसर में नशे की हालत में पहुंचा और अश्लील हरकते करते हुए गालियां बकने लगा. परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो यह युवक बाज नहीं आया. इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उसे उठाकर ले गयी.

एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा.



फरीदाबाद - मेला परिसर में नशे की हालत में अश्लील हरकतें करने वाले युवक की पुलिस ने की पिटाई - तस्वीरें हुई कैमरे में कैद।    

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/30225d83f1f21e5e22dcbb176712e98720190205145600/45fa6e760834fa6ed18586785dd4352320190205145600/16be03  

SCRIPT --

एंकर - सूरजकुंड मेला परिसर में  पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एक युवक को काबू कर लिया जब वह नशे की हालत में मेला परिसर में गालियां दे रहा था और अश्लील हरकते कर रहा था।  पुलिस द्वारा पकड़ने के बावजूद जब युवक आपे से बाहर होने लगा तब पुलिस द्वारा उसकी पिटाई भी की गयी और उसे पुलिस के जवाब हाथ पैर पकड़कर उठाकर ले गए।  एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा।  

वीओ : दिखाई दे रहा यह नज़ारा सूरजकुंड मेला परिसर का है जहाँ पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही है और उसे हाथ पाँव से पकड़कर उठाकर ले जाती नज़र आ रही है।  दरअसल आज दोपहर बाद एक युवक मेला परिसर में नशे की हालत में पहुचा और अश्लील हरकते करते हुए गालियां बकने लगा।  परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो यह युवक बाज नहीं आया इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उसे उठाकर ले गयी।  एसीपी अमन यादव ने बताया की एक युवक नशे की हालत में मेला परिसर में अश्लील हरकतें कर रहा था और गालियां बक रहा था जिससे मेला दर्शको को परेशानी हो रही थी इसलिए पुलिस को उसे काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।  एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज किया जाएगा।  

बाइट - अमन यादव - एसीपी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.