फरीदाबाद: विजिलेंस विभाग की टीम ने बल्लमगढ़ (Vigilance Department team action in Ballamgarh) में भैंस चोरी के मामले में कार्रवाई करने के बदले रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर सेक्टर-3 स्थित पुलिस चौकी (Faridabad Sector 3 police station) पर तैनात था. विजिलेंस टीम ने आरोपी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बल्लमगढ़ की राज्य चौकसी ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पीड़ित शंभू नाथ से मारपीट कर कुछ लोग देर रात उसके घर से भैंस खोल कर ले गए. इसकी शिकायत करने शंभू नाथ सेक्टर 3 स्थित पुलिस चौकी पहुंचा. जहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने पीड़ित से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.
आखिरकार दोनों के बीच 10 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. जिसके बाद शंभू नाथ ने पहली बार 4 हजार और दूसरी बार में 2 हजार रुपए सब इंस्पेक्टर को दिए. सब इंस्पेक्टर ने शंभू नाथ से 4 हजार रुपए और देने की डिमांड की. जिस पर उसने इसकी शिकायत हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो को दी. विजिलेंस टीम के दिए रुपए सब इंस्पेक्टर को देते समय टीम ने आरोपी को रिश्वत के 4 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: सिरसा में मैरिज पैलेस में चोरी का मामला, CCTV में कैद आरोपी गिरफ्तार