फरीदाबाद: एमडी यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University Rohtak) के द्वारा जुर्माना फीस ज्यादा वसूलने को लेकर नेहरू कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा और यूनिवर्सिटी से जुर्माना फीस वापस लेने की मांग की. छात्रों ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के 206 छात्रों से एमडी यूनिवर्सिटी 8000-8000 रुपये वसूल रही है. छात्रों ने अपने रुके हुए रिजल्ट और जुर्माना माफ करवाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज (Pandit Jawaharlal Nehru College) के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि हाल ही में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें अकेले पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के 206 छात्रों के परीक्षा परिणाम में N.E(नॉट एलिजिबल) आया है. जिसको हटवाने के लिए छात्रों को 3000 रुपये जुर्माना के रूप में देने है. इस जुर्माने को लगभग सभी छात्र दे भी चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद छात्रों का परीक्षा परिणाम नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Video: किसानों ने किया बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का विरोध, पुलिस के साथ भी हुई झड़प
इस जुर्माने से अलग C.R (कंटिन्यू रजिस्ट्रेशन) के नाम पर 5000 रुपये का जुर्माना और मांगा जा रहा है. जिसके बाद छात्रों का रुका हुआ परीक्षा परिणाम घोषित होगा. इस तरह से एक छात्र को अपना परीक्षा परिणाम घोषित करवाने के लिए 8400 रुपये का जुर्माना देना होगा. जिसमें से 400 कॉलेज की तरफ से दिए जायेंगे और 8000 रुपये प्रत्येक छात्र को देने हैं.