फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में डंपिंग स्टेशन के विरोध में महापंचायत के बाद क्षेत्रीय लोगों का विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी है. इनका कहना है के वो मर जाएंगे लेकिन यहां डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे.
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यहां चारों तरफ आबादी क्षेत्र है और बीच में नगर निगम ने ये डंपिंग यार्ड तैयार करवा दिया जिसे वो किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वो आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.
ये भी पढे़ं- Exclusive: हरियाणा के इस गांव में बेटियों के नाम से जाने जाते हैं हर घर
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस डंपिंग स्टेशन या डंपिंग यार्ड के बनने से यहां के लोगों का जीवन नर्क बन जाएगा. तरह-तरह की बीमारियां पैदा होंगी, जिन्हें वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे उन्हें कितने दिन भी प्रदर्शन क्यों ना करना पड़े किन्हीं भी परिस्थितियों का सामना करना पड़े, लेकिन वो इस डंपिंग यार्ड को नहीं बनने देंगे. गौरतलब है कि रिहायशी इलाके के नजदीक डंपिंग यार्ड बनाना वाकई लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना है. जिसका विरोध यहां के लोग कर रहे हैं.