फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद में 22 वीं राज्यस्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के शुभारंभ पर फरीदाबाद इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में सबसे अहम बात है कि बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस तरह का गुण द्वापर और त्रेता युग में बेटियों को सिखाया जाता था. आत्मरक्षा का ये गुण बेटियों को सिखाया जा रहा है निश्चित तौर पर इसमें बेटियां मजबूत मिलेंगी. यह खिलाड़ी भी दूसरे राज्यों में खेलते हैं. इनके जीतने से अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ता है. इसलिए हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों के लिए अपना पूरा सहयोग करती है.
उन्होंने कहा कि देश-विदेश में खिलाड़ियों ने हरियाणा का नाम रोशन किया है. हरियाणा हर क्षेत्र में आगे रहा है. फिर चाहे वो खेल हो या विकास का क्षेत्र हो. पहलवानों के क्षेत्र में तो पहले से ही हरियाणा आगे रहा है. पानीपत से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शुरू किया गया और आज भी हरियाणा इसी नारे के साथ आगे है.
ये भी पढ़ें: विश्व मातृ दिवस 2023: केंद्रीय राज्यमंत्री ने की सुपोषित मां अभियान की शुरुआत, 150 गर्भवती महिलाओं को बांटा राशन
गौरतलब है कि फरीदाबाद में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और यही वजह है कि फरीदाबाद खेल विभाग में किसी भी तरह से पीछे नहीं है. यहां की बेटियों को किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए भी उचित व्यवस्था की गई है. बता दें कि इस स्टेडियम में कई नेशनल और इंटरनेशनल खेलों का आयोजन हो चुका है. इसी कड़ी में 22 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.