फरीदाबाद: जिले वासियों को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आईसीयू की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. बता दें कि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आईसीयू की सुविधा अभी नहीं है. उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल को कहा था कि आप जल्द ही 5 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार करें जिसके बाद जिला नागरिक बादशाह खान प्रशासन द्वारा 8 बेड का आईसीयू तैयार कर दिया है और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है.
आपको ज्ञात होगा कि साल 2020 में 5 बेड का आईसीयू तैयार करवाया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आईसीयू में रोगियों की भर्ती करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई. कोविड-19 की वजह से पूरे नागरिक अस्पताल को कोविड-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया. उसके बाद आईसीयू वार्ड पूरी तरह से खत्म हो गया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद दोबारा से नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने उसे 8 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार कर दिया. इसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है और सभी बेड के साथ वेंटिलेटर और पल्स मॉनिटर इंस्टॉल कर दिए गए हैं, यानी पूरी तरह से 8 बेड का आईसीयू जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल तैयार हो गया है. लेकिन अब समस्या आ रही है स्टाफ की क्योंकि आईसीयू को चलाने के लिए 20 से 25 स्टाफ की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-देश के 112 जिलों की सूची में नूंह ने डेल्टा रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान
ईटीवी भारत से बातचीत में पीएमओ सविता यादव ने बताया हमने 8 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार कर लिया है, लेकिन अभी हमारे पास स्टाफ की कमी है. 8 बेड पर कम से कम 20 से 25 स्टाफ की जरूरत होती है तो जैसे ही हमारे पास स्टाफ की पूर्ति हो जाती है वैसे ही हम इस आईसीयू को रन करेंगे. हमने स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवा दिया है कि हमने आईसीयू वार्ड तैयार कर लिया जिसमें ऑक्सीजन से लेकर जो भी सुविधाएं आईसीयू में होनी चाहिए वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं. बस अब स्टाफ का इंतजार है जैसे स्टाफ आता है हम उसे शुरू कर देंगे.
गौरतलब है कि जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बहुत सारे ऐसे केस आते हैं जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना होता है लेकिन आईसीयू के न होने की वजह से पेशेंट किसी और अस्पताल का सहारा ले लेते हैं. ऐसे में अब खासतौर पर निचले तबके के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है कि अब उन्हें यदि आईसीयू बेड की जरूरत होगी तो बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भी उन्हें आईसीयू की सुविधा मिल जाएगी. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि अब स्वास्थ्य विभाग कब स्टाफ की पूर्ति करता है और कब आईसीयू शुरू होता है.