ETV Bharat / state

कोरोना के कारण बंद स्पेशल ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी, आज से शुरू होंगी सेवाएं - फरीदाबाद ताजा समाचार

फरीदाबाद में कोरोना के चलते बंद पड़ी अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनों (special trains in faridabad) को फिर से शुरू किया जाएगा. रेल विभाग ने इन ट्रेनों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है.

special trains time table in faridabad
special trains time table in faridabad
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:15 AM IST

फरीदाबाद: कोरोना के चलते बंद पड़ी अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनों (unreserved trains in faridabad) को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने नई समय सारणी (special trains time table in faridabad) को जारी कर दिया है. उत्‍तर रेलवे दिल्‍ली/नई दिल्‍ली, कुरूक्षेत्र, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी तथा गाजियाबाद-पलवल के बीच अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 04178 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 अनारक्षित दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से सुबह 05.55 बजे प्रस्‍थान करेगी.

उसी दिन ये ट्रेन सुबह 09.35 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. बीच में ये ट्रेन नीलोखेडी, तरावडी, भैनी खुर्द, करनाल, बजीदां जटटा, घरौंडा, कोहंड, बाबरपुर, पानीपत, दीवाना, समालखा, माजरी भोडवाल, गन्‍नौर, राजलुगढ़ी, सांदल कलां, सोनीपत, हराना कलां, रठधाना, नरेला, होलम्‍बी कलां, खेडा कलां, आदर्शनगर दिल्‍ली, दिल्‍ली आजादपुर, और सब्जी मंडी स्‍टेश पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04127 दिल्‍ली जं0-पानीपत अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसम्बर को दिल्‍ली जं0 से सांम 04.40 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 07.00 बजे पानीपत पहुंचेगी. रास्ते में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी सब्‍जी मंडी, दिल्‍ली आजादपुर, आदर्शनगर दिल्‍ली, खेड़ा कलां, होलम्‍बी कलां, नरेला, रठधाना, हराना कलां, सोनीपत, सांदल कलां, राजलुगढ़ी, गन्‍नौर, माजरी भोडवाल, समालखा और दीवाना स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी, 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हिसार का तापमान

ट्रेन नंबर 04913 पलवल-नई दिल्‍ली-गाजियाबाद अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 18 दिसंबर को पलवल से सुबह 08.05 बजे प्रस्‍थान करेगी फिर उसी दिन सुबह 10.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में असावटी, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, मंडावली चंदर विहार, आनंद विहार, चंदर नगर और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04920 नई दिल्‍ली-पलवल अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 18 दिसम्बर से नई दिल्‍ली से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी सांय 07.40 बजे पलवल पहुंचेगी. मार्ग में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, बल्‍लभगढ़ और असावटी स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04283 दिल्‍ली जं0-रेवाड़ी अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसम्बर से से सप्‍ताह में रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी. ये ट्रेन दिल्‍ली जं0 से सांय 04.10 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 06.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रास्ते में ये स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, पटेल नगर, दिल्‍ली कैंट, पालम, शाहबाद मुहम्‍मदपुर, बिजवासन, गुरुग्राम, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू, पातली, ताज नगर, जटौली जौड़ी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुर, खलीलपुर और कुम्‍भावास मुंडा स्टेशनों पर ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास नहीं कर सकेंगे फोटोग्राफी, उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध

ट्रेन नंबर 04990 रेवाड़ी-दिल्‍ली जं0 अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 21 दिसम्बर से सप्‍ताह में रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी. ये ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 07.05 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 09.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी. मार्ग में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी कुम्‍भावास मुंडा, खलीलपुर, इंछापुरी, पटौदी रोड, जटौला जौडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मुहम्‍मदपुर, पालम, दिल्‍ली कैंट, पटेल नगर और दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला स्टेशनों पर ठहरेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

फरीदाबाद: कोरोना के चलते बंद पड़ी अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनों (unreserved trains in faridabad) को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके लिए रेलवे ने नई समय सारणी (special trains time table in faridabad) को जारी कर दिया है. उत्‍तर रेलवे दिल्‍ली/नई दिल्‍ली, कुरूक्षेत्र, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी तथा गाजियाबाद-पलवल के बीच अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 04178 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 अनारक्षित दैनिक मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसंबर को कुरुक्षेत्र से सुबह 05.55 बजे प्रस्‍थान करेगी.

उसी दिन ये ट्रेन सुबह 09.35 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. बीच में ये ट्रेन नीलोखेडी, तरावडी, भैनी खुर्द, करनाल, बजीदां जटटा, घरौंडा, कोहंड, बाबरपुर, पानीपत, दीवाना, समालखा, माजरी भोडवाल, गन्‍नौर, राजलुगढ़ी, सांदल कलां, सोनीपत, हराना कलां, रठधाना, नरेला, होलम्‍बी कलां, खेडा कलां, आदर्शनगर दिल्‍ली, दिल्‍ली आजादपुर, और सब्जी मंडी स्‍टेश पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04127 दिल्‍ली जं0-पानीपत अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसम्बर को दिल्‍ली जं0 से सांम 04.40 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 07.00 बजे पानीपत पहुंचेगी. रास्ते में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी सब्‍जी मंडी, दिल्‍ली आजादपुर, आदर्शनगर दिल्‍ली, खेड़ा कलां, होलम्‍बी कलां, नरेला, रठधाना, हराना कलां, सोनीपत, सांदल कलां, राजलुगढ़ी, गन्‍नौर, माजरी भोडवाल, समालखा और दीवाना स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी, 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हिसार का तापमान

ट्रेन नंबर 04913 पलवल-नई दिल्‍ली-गाजियाबाद अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 18 दिसंबर को पलवल से सुबह 08.05 बजे प्रस्‍थान करेगी फिर उसी दिन सुबह 10.30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में असावटी, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्‍ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, मंडावली चंदर विहार, आनंद विहार, चंदर नगर और साहिबाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04920 नई दिल्‍ली-पलवल अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 18 दिसम्बर से नई दिल्‍ली से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी सांय 07.40 बजे पलवल पहुंचेगी. मार्ग में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, बल्‍लभगढ़ और असावटी स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04283 दिल्‍ली जं0-रेवाड़ी अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 20 दिसम्बर से से सप्‍ताह में रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी. ये ट्रेन दिल्‍ली जं0 से सांय 04.10 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 06.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रास्ते में ये स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला, पटेल नगर, दिल्‍ली कैंट, पालम, शाहबाद मुहम्‍मदपुर, बिजवासन, गुरुग्राम, बसई धनकोट, गढ़ी हरसरू, पातली, ताज नगर, जटौली जौड़ी सांपका, पटौदी रोड, इंछापुर, खलीलपुर और कुम्‍भावास मुंडा स्टेशनों पर ठहरेगी.

ये भी पढ़ें- अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के पास नहीं कर सकेंगे फोटोग्राफी, उपायुक्त ने लगाया प्रतिबंध

ट्रेन नंबर 04990 रेवाड़ी-दिल्‍ली जं0 अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल: ये ट्रेन 21 दिसम्बर से सप्‍ताह में रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी. ये ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 07.05 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 09.35 बजे दिल्‍ली जं0 पहुंचेगी. मार्ग में ये स्‍पेशल रेलगाड़ी कुम्‍भावास मुंडा, खलीलपुर, इंछापुरी, पटौदी रोड, जटौला जौडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मुहम्‍मदपुर, पालम, दिल्‍ली कैंट, पटेल नगर और दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला स्टेशनों पर ठहरेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.