फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 85 (Faridabad Crime Branch 85) ने शातिर झपटमारों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों (gang caught in faridabad) को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक बाइक, 2 मोबाइल फोन और 3 कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले में चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने इन्हें धर दबोचा.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कंचन उर्फ केके और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कंचन पलवल जिले के बिहरवी तथा रोहित फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कंचन को भुपानी एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा तथा तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें: यमुनानगर में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने 4 साल बाद दिल्ली से दबोचा
आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के झपटमार हैं. आरोपी ने बताया कि इससे पहले उन्होंने सेंट्रल, सेक्टर 8 तथा सिटी बल्लभगढ़ एरिया से स्नैचिंग की चार वारदातों को अंजाम दिया था. जिसमें उसके साथ उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे. आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग सहित आरोपी रोहित को काबू कर लिया.
पढ़ें: यमुनानगर में करंट लगने से ट्रक मालिक की मौत, तिरपाल लगाते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया
पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से उक्त 5 मुकदमों में 1 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन, 1 सिम कार्ड, 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस व 500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कंचन पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वह अपनी गैंग बनाकर छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपियों ने बताया कि वह राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं. वहीं बाइक सवार लोगों के मोबाइल छीनकर बाइक पर फरार हो जाते हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.