ETV Bharat / state

टैंकर माफिया नहरों में खुलेआम डाल रहे सीवर का गंदा पानी, सिंचाई लायक भी नहीं रही नहर

फरीदाबाद में इन दिनों आगरा नहर और गुड़गांव नहर दोनों का पानी काला हो गया है. नहर का पानी इतना (dirty water in faridabad canal) गंदा हो चुका है कि लोग इस पानी को फसल की सिंचाई में भी प्रयोग नहीं कर सकते हैं. टैंकर माफिया खुलेआम नहरों में सीवर का गंदा पानी फेंक रहे हैं.

आगरा नहर और गुड़गांव नहर में पानी काला है.
आगरा नहर और गुड़गांव नहर में पानी काला है.
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:29 AM IST

टैंकर माफिया नहरों में खुलेआम डाल रहे सीवर का गंदा पानी, सिंचाई लायक भी नहीं रही नहर

फरीदाबाद: हरियाणा में इन दिनों लगातार फरीबाद से गुजरने वाली आगरा नहर और गुड़गांव नहर का (dirty water in faridabad canal) पानी काला हो गया है. जो अब ना तो सिंचाई योग्य रहा है और ना ही किसी और काम के योग्य. नहर का निर्माण करवाना एकमात्र लक्ष्य आस-पास के गांव में किसानों को उसका पानी मिल सके जिससे खेती हो सके. लेकिन अब यह नामुमकिन लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर से बिना शोधित सीवर करीब 225 MLD गंदा पानी नहरो में बहाया जाता है.

दरअसल निगम ने समय रहते हुए योजना नहीं बनाई जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन की बात करें तो समय-समय पर बैठक जरूर की जाती है कि किसी भी तरह से इन नहरों में गंदा पानी ना छोड़ा जाए. लेकिन उसके बावजूद भी टैंकर माफिया लोगों के घरों का सीवर का पानी टैंकर में भर कर रोजाना इन नहर-नदियों में बेखौफ होकर डाल रहे हैं.

आपको बता दें कि 180 एमएलडी क्षमता वाले मिर्जापुर और प्रतापगढ़ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (sewer treatment plant) अपग्रेड किया जा रहा है जो अगले साल जून-जुलाई तक तैयार हो जाएगा. यानी तब तक टैंकर माफिया यूं ही बेखौफ होकर सीवर का गंदा पानी नदी-नहर में डालते रहेंगे. गंदे पानी को नदी नहर में डालने से इसका सीधा असर भू-तल पर पड़ता है. जिससे भू-तल भी दूषित हो रहा है.

फरीदाबाद नहर में उड़ेल रहे सीवर का पानी
फरीदाबाद नहर में उड़ेल रहे सीवर का पानी

साथ ही धरती से निकलने वाला पानी लोग पीने के लिए भी प्रयोग करते हैं जिसमें कई तरह की बीमारियां हो सकती है. यहां तक इस पानी को पीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी तक लोगों में फैल रही है. उधर इस पानी से जिन फसलों को सिंचाई में लाया जाता है उस फसल के प्रयोग से भी कई तरह की बीमारियां फैलती है. आपको बता दें कि फरीदाबाद में कई ऐसी कॉलोनियां है जहां पर अभी तक सीवर की व्यवस्था नहीं है.

इसीलिए लोग अपने घरों में ही टैंक खुदवा कर गंदा पानी ( टॉयलेट, बाथरूम का पानी) स्टोर करते हैं और जब टैंक भर जाता है तो टैंकर को बुलाकर पानी साफ करवा लेते हैं. टैंकर माफिया उसी गंदे पानी को इन नहरों में छोड़ते हैं. इसके एवज में टैंकर माफिया 500 से लेकर 1000 रुपए तक वसूल करता है. जब ईटीवी भारत ने टैंकर ड्राइवर प्रेम सिंह को पल्ला स्थित नए पुल के पास रंगे हाथ टैंकर द्वारा गंदा पानी नहर में छोड़ते हुए पकड़ा तो उसका साफ तौर पर कहना था कि हमें नहर में गंदा पानी छोड़ने की परमिशन मिली है.

हालांकि उसने यह नहीं बताया परमिशन किसने दी और किस के इशारों पर यह सब चलता है. लेकिन टैंकर ड्राइवर की बातों से साफ लग रहा था कि प्रशासन से लेकर दबंग लोगों की मिली भगत से यह सारा काम होता है. पल्ला से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक रोज सैकड़ों की संख्या में टैंकर माफिया गंदा पानी नहर में छुड़वाते हैं. जिसके चलते पूरे फरीदाबाद में स्थिति एक जैसी बनी हुई है.

गौरतलब है कि जहां एक तरफ पूरी नदी, नहर को गंदा किया जा रहा है वह दूसरी और फरीदाबाद टैंकर माफिया (faridabad tanker mafia) बिना नंबर प्लेट वाले टैंकरों को रोड पर धड़ल्ले से बेखौफ होकर चलाते हैं. जिससे कई बार कई हादसे हो चुके हैं कई बार इस टैंकर की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी चली गई है लेकिन प्रशासन फिर भी मौन है. फरीदाबाद की ये समस्या बहुत बड़ी और गंभीर है जिस पर प्रशासन को जल्द सख्त एक्शन लेने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- Stubble Dispute in Fatehabad: फतेहाबाद में पराली जलाने पर ग्रामीण और बेलर मालिक ने की मुआवजे की मांग

टैंकर माफिया नहरों में खुलेआम डाल रहे सीवर का गंदा पानी, सिंचाई लायक भी नहीं रही नहर

फरीदाबाद: हरियाणा में इन दिनों लगातार फरीबाद से गुजरने वाली आगरा नहर और गुड़गांव नहर का (dirty water in faridabad canal) पानी काला हो गया है. जो अब ना तो सिंचाई योग्य रहा है और ना ही किसी और काम के योग्य. नहर का निर्माण करवाना एकमात्र लक्ष्य आस-पास के गांव में किसानों को उसका पानी मिल सके जिससे खेती हो सके. लेकिन अब यह नामुमकिन लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर से बिना शोधित सीवर करीब 225 MLD गंदा पानी नहरो में बहाया जाता है.

दरअसल निगम ने समय रहते हुए योजना नहीं बनाई जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन की बात करें तो समय-समय पर बैठक जरूर की जाती है कि किसी भी तरह से इन नहरों में गंदा पानी ना छोड़ा जाए. लेकिन उसके बावजूद भी टैंकर माफिया लोगों के घरों का सीवर का पानी टैंकर में भर कर रोजाना इन नहर-नदियों में बेखौफ होकर डाल रहे हैं.

आपको बता दें कि 180 एमएलडी क्षमता वाले मिर्जापुर और प्रतापगढ़ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (sewer treatment plant) अपग्रेड किया जा रहा है जो अगले साल जून-जुलाई तक तैयार हो जाएगा. यानी तब तक टैंकर माफिया यूं ही बेखौफ होकर सीवर का गंदा पानी नदी-नहर में डालते रहेंगे. गंदे पानी को नदी नहर में डालने से इसका सीधा असर भू-तल पर पड़ता है. जिससे भू-तल भी दूषित हो रहा है.

फरीदाबाद नहर में उड़ेल रहे सीवर का पानी
फरीदाबाद नहर में उड़ेल रहे सीवर का पानी

साथ ही धरती से निकलने वाला पानी लोग पीने के लिए भी प्रयोग करते हैं जिसमें कई तरह की बीमारियां हो सकती है. यहां तक इस पानी को पीने से कैंसर जैसी भयानक बीमारी तक लोगों में फैल रही है. उधर इस पानी से जिन फसलों को सिंचाई में लाया जाता है उस फसल के प्रयोग से भी कई तरह की बीमारियां फैलती है. आपको बता दें कि फरीदाबाद में कई ऐसी कॉलोनियां है जहां पर अभी तक सीवर की व्यवस्था नहीं है.

इसीलिए लोग अपने घरों में ही टैंक खुदवा कर गंदा पानी ( टॉयलेट, बाथरूम का पानी) स्टोर करते हैं और जब टैंक भर जाता है तो टैंकर को बुलाकर पानी साफ करवा लेते हैं. टैंकर माफिया उसी गंदे पानी को इन नहरों में छोड़ते हैं. इसके एवज में टैंकर माफिया 500 से लेकर 1000 रुपए तक वसूल करता है. जब ईटीवी भारत ने टैंकर ड्राइवर प्रेम सिंह को पल्ला स्थित नए पुल के पास रंगे हाथ टैंकर द्वारा गंदा पानी नहर में छोड़ते हुए पकड़ा तो उसका साफ तौर पर कहना था कि हमें नहर में गंदा पानी छोड़ने की परमिशन मिली है.

हालांकि उसने यह नहीं बताया परमिशन किसने दी और किस के इशारों पर यह सब चलता है. लेकिन टैंकर ड्राइवर की बातों से साफ लग रहा था कि प्रशासन से लेकर दबंग लोगों की मिली भगत से यह सारा काम होता है. पल्ला से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक रोज सैकड़ों की संख्या में टैंकर माफिया गंदा पानी नहर में छुड़वाते हैं. जिसके चलते पूरे फरीदाबाद में स्थिति एक जैसी बनी हुई है.

गौरतलब है कि जहां एक तरफ पूरी नदी, नहर को गंदा किया जा रहा है वह दूसरी और फरीदाबाद टैंकर माफिया (faridabad tanker mafia) बिना नंबर प्लेट वाले टैंकरों को रोड पर धड़ल्ले से बेखौफ होकर चलाते हैं. जिससे कई बार कई हादसे हो चुके हैं कई बार इस टैंकर की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी चली गई है लेकिन प्रशासन फिर भी मौन है. फरीदाबाद की ये समस्या बहुत बड़ी और गंभीर है जिस पर प्रशासन को जल्द सख्त एक्शन लेने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- Stubble Dispute in Fatehabad: फतेहाबाद में पराली जलाने पर ग्रामीण और बेलर मालिक ने की मुआवजे की मांग

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.