फरीदाबाद: शहर की निजी स्कूल के (Selection of two students of Faridabad) दो विद्यार्थी दिल्ली में होने वाले (Republic Day function in delhi) गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस देंगें. मनीष हरियाणवी डांस तथा इंस्ट्रूमेंट में अपनी परफॉर्मेंस देंगे वहीं अंकिता रावत हरियाणवी डांस परफॉर्म करेंगी. पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने इन दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. दोनों विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं. इनका चयन होने के बाद से इनके परिजन और गुरुजन काफी उत्साहित हैं. दोनों छात्रों का रोपड़ में 15 दिसंबर से कैंप आयोजित होगा, जिसमें उन्हें इससे संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मनीष चौधरी और अंकिता रावत का PRE-RDC में सिलेक्शन होने पर (students perform at Republic Day) शुभकामनाएं दी है. पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने सेक्टर 21c में स्थित अपने कार्यालय में प्री आरडीसी में सेलेक्ट होने वाले 2 छात्रों को चॉकलेट देकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इन बच्चों ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. दोनों बच्चों ने बड़े होकर सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई है.
पढ़ें: 3 फरवरी से होगा अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज, सात साल बाद पाकिस्तान को मिली एंट्री
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि संजय कॉलोनी स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 विद्यार्थी मनीष चौधरी व अंकिता रावत का गणतंत्र दिवस परेड के प्री आरडीसी कैंप के जूनियर कैडर में चयन हुआ है. दोनों छात्र गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मनीष आरडीसी में हरियाणवी डांस तथा इंस्ट्रूमेंट में अपनी परफॉर्मेंस देंगे वहीं अंकिता रावत हरियाणवी डांस परफॉर्म करेंगी. 16 वर्षीय मनीष चौधरी के पिता सुरेंद्र चौधरी प्राइवेट जॉब करते हैं. वहीं अंकिता के पिता सुरेंद्र रावत सरकारी कर्मचारी हैं.
पढ़ें: फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
दोनों छात्रों का रोपड़ में 15 दिसंबर से कैंप आयोजित होगा, जिसमें उन्हें इससे संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने चॉकलेट देकर छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे इसी प्रकार कड़ी मेहनत करके अपने साथ अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने स्कूल सहित पूरे जिले का नाम देशभर में रोशन करें. स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र परमार ने छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर की है. छात्रों के कोच अरविंद यादव तथा हरीश शर्मा भी छात्रों के चयन पर अत्यंत प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत उन्हें कामयाबी की नई बुलंदियों तक लेकर जाएगी. फरीदाबाद से इन दोनों बच्चों का चयन होने के बाद से इन्हें लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं.