फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में आज से सभी स्कूल खोल (School Reopen In Faridabad) दिए गए हैं. दिल्ली में बढ़ते (Delhi pollution) प्रदूषण के कारण हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद रखने का ऐलान किया था. इसके बाद एनसीआर के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए बने कमीशन ने अगले आदेश तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे. हालांकि अब फरीदाबाद में आज से सरकारी और निजी स्कूलों को पुराने टाइम टेबल के अनुसार खोल दिया गया है.
बल्लभगढ़ गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की तरफ से 1 हफ्ते के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. आज से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. कई दिनों बाद स्कूल खुलने के पहले दिन छात्र कम संख्या में आए हैं. इसके साथ स्कूल में छात्रों के आठवीं के बोर्ड के एग्जाम के फॉर्म भरे जा रहे हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में छात्रों की क्लास को दो शिफ्ट में चलाया जा रहा है और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण की वजह से हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के चलते स्कूल को बंद किया गया थ. प्रदूषण में कमी आने के बाद प्रशासन के आदेश पर फिर से स्कूलों को खोल दिया गया है. प्रदूषण को देखते हुए स्कूल में पानी का छिड़काव कराया गया है और सभी कमरों की साफ सफाई अच्छे से कराई गई है. बता दें कि दीपावली के बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ गया था. प्रदूषण के कारण एनसीआर में हालत बदतर हो गए थे. एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी बढ़ गया था. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया था.
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सड़कों पर वाहनों की संख्या 30 प्रतिशत कम करने का भी फैसला किया है. साथ ही सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. इन चार जिलों में सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. निर्माण गतिविधियों में प्रयोग होने वाले मैकेनाइज्ड स्टोन क्रशर और हाट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे. वहीं नगर निकायों को कचरा जलाने की अनुमति भी नहीं होगी. सड़कों की मैन्युअल सफाई की अनुमति नहीं दी जाएगी. सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. उपायुक्त नियमों का पालन करने के लिए कमेटी बनाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP