फरीदाबादः बदमाशों ने बीती रात फरीदाबाद बाईपास रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने प्लास्टिक की नकली पिस्तौल दिखाकर व्यापारी (Robbery from businessman in Faridabad) से लूट की है. लुटेरों ने व्यापारी की गाड़ी रोककर उससे मारपीट की 1 लाख 90 हजार रुपये लूट ले गये. मारपीट में व्यापारी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
दो स्कूटी पर सवार 4 बदमाशों ने व्यापारी की कार को जबरन रोककर पहले उससे (Trader assaulted in Faridabad) मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. इसी बीच बदमाश उसके रुपये लेकर फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक स्कूटी सवार कुछ युवक एक गाड़ी चालक से मारपीट कर रहे थे. उन्हें लगा कि शायद गाड़ी स्कूटी से टकरा गई होगी जिसको लेकर विवाद है. लेकिन तभी आरोपियों ने दो पिस्टल निकाल ली जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक व्यापारी का नाम संजय सिंघल है जो की बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है. बीती देर रात वो फरीदाबाद के पल्ला इलाके से रुपयों की कलेक्शन कर सेक्टर 85 अपने घर जा रहा था. तभी दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने बाईपास रोड पर इनका रास्ता रोक लिया और नकली पिस्तौल के बल पर मारपीट की और लूट कर फरार हो गए. एसीपी सुरेन्द्र श्योराण के मुताबिक स्थानीय पुलिस टीम के अलावा क्राइम टीम भी इस मामले पर की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें की फरीदाबाद में क्राइम (crime in faridabad) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लूट की वारदातें पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. एनसीआरबी की रिपोर्ट में हरियाणा की स्थिति क्राइम में काफी ऊपर है. देखना होगा कि फरीदाबाद पुलिस क्राइम से निपटने के लिए क्या कड़े एक्शन लेती है. हालांकि पुलिस लूट की कई वारदातें सुलझा चुकी है लेकिन फिर भी बदमाशों को पुलिस का डर नहीं है.
इसे भी पढ़े-बैंक मित्र की आंखों में मिर्च डालकर बदमाशों ने लूट लिए सवा दो लाख रुपये, आरोपी फरार