फरीदाबाद: गांव सीही के रहने वाले हरियाणा के ऑलराउंडर क्रिकेटर राहुल तेवतिया को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. इंडिया की टीम में चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया के घर में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया में सेलेक्शन होते ही उनके घर के बाहर ढोल नगाड़े गूंज उठे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर उत्साहित है राहुल तेवतिया, कहा...
राहुल तेवतिया के पिता केपी तेवतिया का कहना है कि उनका बेटा काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहा था. अब जाकर उसका सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर राहुल मैदान पर उतरकर अपना जलवा दिखाएंगे, वहीं राहुल के चाचा धर्मवीर तेवतिया ने कहा कि राहुल ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और उसी मेहनत का नतीजा है कि आज उसको इंडिया की टीम में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव, हरभजन सहित इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
आपको बता दें कि पिछले साल IPL में राजस्थान रॉयलस की तरफ से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. जिसके बाद से ही वो BCCI सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए थे और आज आखिरकार उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल ही गई है.
ये भी पढ़ें: IPL-2020: हरियाणा के रहने वाले हैं 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी और साथ ही बल्लेबाजी में भी निखरते चले गए. पिछले आईपीएल में जिस तरीके से राहुल ने प्रदर्शन किया है उसके बाद से ही वो सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए थे और अब उम्मीद है कि वो इग्लैंड के खिलाफ भी इसी तरह अपने बल्लेबाज से रन बरसाएंगे.