ETV Bharat / state

हरियाणा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार, एसीपी बोले- लापरवाह पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में बंद एक कैदी बदाशाह खान सिविल अस्पताल से फरार (Prisoner Escaped in Faridabad) हो गया है. कैदी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में मौके पाते ही वो लिफ्ट से भाग गया. कैदी के भागने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

Prisoner Escaped in Faridabad
फरीदाबाद में कैदी फरार
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 3:36 PM IST

फरीदाबाद: जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल (Faridabad Badshah Khan Hospital) में इलाज के लिए भर्ती हुआ कैदी फरार हो गया. जैसे यह मामला सामने आया पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. हॉस्पिटल के चारों तरफ पुलिस ने कैदी की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले कैदी नारायण सिंह के ऊपर 6 गंभीर मामले तिगांव थाने में ही दर्ज हैं. वो पिछले काफी दिनों से नीमका जेल में बंद था.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कैदी नारायण सिंह ने अपने पैर में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उसे नीमका जेल से फरीदाबाद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल लगा गाया. उसे समस्या ज्यादा होने के चलते डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया. 5-6 दिन से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार को जब डॉक्टर राउंड पर उसके वार्ड में पहुंचे तो उन्हें कैदी नजर नहीं आया. जिसके बारे में डॉक्टरों ने वहां तैनात पुलिसकर्मी को बताया. कैदी के भागने की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में बंद कैदियों के बीच हुआ झगड़ा, एक घायल

कैदी के भागने की खबर तुरंत आला अधिकारियों को दी गई. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. अस्पताल के आस-पास छानबीन की गई लेकिन कैदी का कोई अता-पता नहीं चला. पूरे मामले में एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि कैदी का नाम नारायण सिंह है. वो तिगांव का रहने वाला है. उसके ऊपर 6 मामले दर्ज हैं. वो फिलहाल नीमका जेल में बंद था. लेकिन 5-6 दिन पहले उसे पैर में समस्या होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मंगलवार को अचानक कैदी यहां से गायब हो गया. एसीपी क्राइम ने कहा कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

एसीपी क्राइम अमन यादव ने कहा कि इस मामले में जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही होगी उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कैदी के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैदी वॉकर के सहारे बड़ी आसानी से अस्पताल की लिफ्ट से नीचे जा रहा है. इमरजेंसी गेट से होते हुए वो नीचे पहुंचता है और फरार हो जाता है. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में आसपास कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की नीमका जेल में बनेगा रेडियो स्टेशन, कैदी ही होंगे RJ

फरीदाबाद: जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल (Faridabad Badshah Khan Hospital) में इलाज के लिए भर्ती हुआ कैदी फरार हो गया. जैसे यह मामला सामने आया पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. हॉस्पिटल के चारों तरफ पुलिस ने कैदी की तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. फरीदाबाद के तिगांव के रहने वाले कैदी नारायण सिंह के ऊपर 6 गंभीर मामले तिगांव थाने में ही दर्ज हैं. वो पिछले काफी दिनों से नीमका जेल में बंद था.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कैदी नारायण सिंह ने अपने पैर में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उसे नीमका जेल से फरीदाबाद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल लगा गाया. उसे समस्या ज्यादा होने के चलते डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया. 5-6 दिन से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार को जब डॉक्टर राउंड पर उसके वार्ड में पहुंचे तो उन्हें कैदी नजर नहीं आया. जिसके बारे में डॉक्टरों ने वहां तैनात पुलिसकर्मी को बताया. कैदी के भागने की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में बंद कैदियों के बीच हुआ झगड़ा, एक घायल

कैदी के भागने की खबर तुरंत आला अधिकारियों को दी गई. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. अस्पताल के आस-पास छानबीन की गई लेकिन कैदी का कोई अता-पता नहीं चला. पूरे मामले में एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि कैदी का नाम नारायण सिंह है. वो तिगांव का रहने वाला है. उसके ऊपर 6 मामले दर्ज हैं. वो फिलहाल नीमका जेल में बंद था. लेकिन 5-6 दिन पहले उसे पैर में समस्या होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मंगलवार को अचानक कैदी यहां से गायब हो गया. एसीपी क्राइम ने कहा कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

एसीपी क्राइम अमन यादव ने कहा कि इस मामले में जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही होगी उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कैदी के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैदी वॉकर के सहारे बड़ी आसानी से अस्पताल की लिफ्ट से नीचे जा रहा है. इमरजेंसी गेट से होते हुए वो नीचे पहुंचता है और फरार हो जाता है. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में आसपास कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की नीमका जेल में बनेगा रेडियो स्टेशन, कैदी ही होंगे RJ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.