फरीदाबाद: हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में तीन जिलों की आईटीआई से पास सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देश पर किया गया है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले में बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी देखी गई. मंडलीय रोजगार अधिकारी सुनीता यादव ने इस मेले का उद्घाटन किया. इस रोजगार मेले में 200 छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. उद्घाटन के मौके पर आईटीआई के कार्यावाहक प्रधानाचार्य रविंदर पाल और रोजगार अधिकारी रजत राणा के साथ ही योगेश कुमार (जिला रोजगार अधिकारी) भी मौजूद रहे.
जानकारी दी गई कि अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले के लिए 220 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. मेले में जेसीबी इंडिया लिमिटेड, केएल एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड, बोहरा प्राइवेट लिमिटेड, विक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एबीबी इंडिया लिमिटेड, TECUMSEH प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया.
फरीदाबाद में आयोजित इस रोजगार मेले में फरीदाबाद के अलावा पलवल और नूंह आइटीआइ के छात्र एवं छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. आपको बता दें जिले में रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सभी छात्रों से आवेदन मांगे थे. छात्रों ने आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन जमा करवाया था. छात्र छात्राओं के आवेदन देखकर उनकी स्किल्स के हिसाब से उन्हें चयनित किया गया.
ये भी पढ़ें- भिवानी में रोजगार मेले का आयोजन, अलग-अलग कंपनियों से 70 युवाओं को मिला ज्वाइनिंग लेटर
ये भी पढ़ें- 11 दिसंबर को एनआईटी फरीदाबाद में लगेगा विशाल रोजगार मेला, जानें कैसे करें आवेदन