ETV Bharat / state

फरीदाबाद में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, बैन के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा निर्माण कार्य - haryana news in hindi

फरीदाबाद में कुछ दिनों की राहत मिलने के बाद प्रदूषण ने दोबारा दस्तक दे दी है. सरकार के आदेश के बाद भी कई जगह निर्माण का काम जारी है. वहीं प्रशासन ने कहा है कि सरकार की कार्रवाई जारी है.

pollution in dangerous level in faridabad
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 1:15 PM IST

फरीदाबाद: नवंबर की शुरुआत से ही फरीदाबाद में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ऊपर बना हुआ था, जो काफी खतरनाक था. पिछले 3-4 से हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था. आपको बता दें कि फरीदाबाद को इन दिनों एक अजीब सी धुंध रूपी प्रदूषण की चादर ने अपने आगोश में ले लिया है.

फरीदाबाद में फिर से प्रदूषण मार

फरीदाबाद में प्रदूषण की वजह से लोगों की आँखों में जलन और सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, आम दिनों में दिखाई देने वाली इमारतें भी धुंध रूपी प्रदूषण की वजह से दिखाई नहीं दे रही है. गौरतलब है कि फरीदाबाद में निर्माण कार्य पूरी तरह बैन करने के बाद भी सरकारी कार्यालयों का काम धड़ल्ले से जारी है. बैन के बावजूद दिन-दहाड़े कई जगहों पर निर्माण का काम चलते दिखाई है.

फरीदाबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, देखें वीडियो

बैन के बाद भी निर्माण कार्य जारी

फरीदाबाद के सेक्टर-12 पर नगर निगम का मुख्यालय बनाया जाना है और दूसरी तस्वीरें नेश्नल हाईवे पर फुट औवर ब्रिज के नीचे भी निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से चलता दिखाई दिया देश का दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय झंडा फरीदाबाद में स्थापित है वो भी प्रदूषण के कारण धुंधला दिखाई दे रहा है.

ये भी जाने- LIVE : विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

प्रशासन कर रही है कार्रवाई

फरीदाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों कि जिला में सी एण्ड डी वेस्ट की 175 जगहों पर निरीक्षण किया गया है. इनमें कमियां पाए जाने पर 90 जगहों को नोटिस जारी किए गए हैं. चार लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. इसके अलावा, गारबेज डम्पिंग स्टेशनों यानि कचरा डालने की जगहों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है.

कई जगहों को किया नोटिस जारी

इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 220 जगहों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. शहरी क्षेत्र में पानी के छिड़काव के लिए 25 टैंकर लगाए गए हैं और एक स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई करवाई जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईंधन के तौर पर कोयला प्रयोग करने वाली 357 इकाइयों को बंद किया गया है.

फरीदाबाद: नवंबर की शुरुआत से ही फरीदाबाद में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 से ऊपर बना हुआ था, जो काफी खतरनाक था. पिछले 3-4 से हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था. आपको बता दें कि फरीदाबाद को इन दिनों एक अजीब सी धुंध रूपी प्रदूषण की चादर ने अपने आगोश में ले लिया है.

फरीदाबाद में फिर से प्रदूषण मार

फरीदाबाद में प्रदूषण की वजह से लोगों की आँखों में जलन और सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, आम दिनों में दिखाई देने वाली इमारतें भी धुंध रूपी प्रदूषण की वजह से दिखाई नहीं दे रही है. गौरतलब है कि फरीदाबाद में निर्माण कार्य पूरी तरह बैन करने के बाद भी सरकारी कार्यालयों का काम धड़ल्ले से जारी है. बैन के बावजूद दिन-दहाड़े कई जगहों पर निर्माण का काम चलते दिखाई है.

फरीदाबाद में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, देखें वीडियो

बैन के बाद भी निर्माण कार्य जारी

फरीदाबाद के सेक्टर-12 पर नगर निगम का मुख्यालय बनाया जाना है और दूसरी तस्वीरें नेश्नल हाईवे पर फुट औवर ब्रिज के नीचे भी निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से चलता दिखाई दिया देश का दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय झंडा फरीदाबाद में स्थापित है वो भी प्रदूषण के कारण धुंधला दिखाई दे रहा है.

ये भी जाने- LIVE : विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

प्रशासन कर रही है कार्रवाई

फरीदाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों कि जिला में सी एण्ड डी वेस्ट की 175 जगहों पर निरीक्षण किया गया है. इनमें कमियां पाए जाने पर 90 जगहों को नोटिस जारी किए गए हैं. चार लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. इसके अलावा, गारबेज डम्पिंग स्टेशनों यानि कचरा डालने की जगहों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है.

कई जगहों को किया नोटिस जारी

इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 220 जगहों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. शहरी क्षेत्र में पानी के छिड़काव के लिए 25 टैंकर लगाए गए हैं और एक स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई करवाई जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईंधन के तौर पर कोयला प्रयोग करने वाली 357 इकाइयों को बंद किया गया है.

Intro:एंकर-फरीदाबाद में इन दिनों एक अजीब सी धुंध रूपी प्रदुषण की चादर ने अपने पैर पसार लिए हैं जिसकी वजह से आम जन समेत बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों की आँखों में जलन और सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आम दिनों में दिखाई देने वाली इमारतें भी धुंध रूपी प्रदुषण की वजह से दिखाई देनी बंद हो गई हैं इस मामले में प्रदुषण विभाग चैन की नींद सो रहा है और कागजों में ही खानापूर्ती करता दिखाई दे रहा है।

वीओ-दिखाई दे रहा ये नजारा फरीदाबाद का है जहां आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह धुंध रूपी प्रदुषण ने पूरे फरीदाबाद का अपने आगोश में समेट लिया है हालात देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हालाता कितने गंभीर हो चुके हैं जिसकी वजह से आम जनों के साथ साथ बच्चों और बूढों को भी इस प्रदुषण की वजह से काफी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को आँखों की जलन और सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ और लोगों को से बातचीत की पता चला कि धुंध रूपी प्रदुषण की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो चुका खासकर दिवाली के बाद बढ़े इस प्रदुषण के वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही बच्चों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि वो काम धंधे पर जब बाइक पर निकलते हैं तो उन्हें भी आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है अब इस प्रदुषण रूपी धुंध से उन्हे कब छुटकारा मिलेगा ये तो भगवान ही बता सकता है।

बाइट-दिनेश, स्थानीय नागरिक
बाइट- संजय, आम नागरिक

वीओ-जब हमने प्रदुषण का रियलटी चैक करने के लिए जिले का दौरा किया तो देखा गया कि सरकार के कई कार्यालयों का काम धड़ल्ले से जारी था जबकि सरकार ने इन दिनों क्रंस्टकशन पर पूरी तरह से बैन किया हुआ है बावजूद इसके दिन-दहाड़े कई जगह काम चलते दिखाई दिया गया एक जगह सैक्टर 12 में जहां पर फरीदाबाद नगर निगम का मुख्यालय बनाया जाना है और दूसरी तस्वीरें नेश्नल हाईवे पर फुट औवर ब्रिज के नीचे भी निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से चलता दिखाई दिया, इसके अलावा शहर की ऊंची इमारतों पर चढ़कर जब शहर की तस्वीरों को देखा तो जो इमारतें आम दिनों में दिखाई देती थी वो महज 300 मीटर की विजिबिलटी भी दिखाई नहीं दे रहीं। देश का दूसरे नंबर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय झंडा फरीदाबाद में स्थापित है वह भी धुंधला ही दिखाई दे रहा है ये भी आप तस्वीरों में देख सकते हैं सरकारी साइट पर काम कराने वाले एक शख्स से बात की गई तो वो अपनी बगलें झांकता नजर आया।

बाइट-सरकार साइट पर काम कराने वाला शख्स

वहीं इस मामले में जब हमने फरीदाबाद प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इस मामले में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं जिला में सी एण्ड डी वेस्ट की 175 जगहो पर निरीक्षण किया गया जिसमें से कमियां पाए जाने पर 90 नोटिस जारी किए गए हैं और चार लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।इसके अलावा, गारबेज डम्पिगं स्टेशनों अर्थात कचरा डालने की जगहों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 220 नोटिस भी जारी किए गए हैं।शहरी क्षेत्र में पानी के छिड़काव के लिए 25 टैंकर लगाए गए हैं तथा एक स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई करवाई जा रही है।पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अथॉरिटी (ईपीसीए) के दिशा निर्देशों के अनुसार ईंधन के तौर पर कोयला प्रयोग करने वाली 357 इकाइयों को बंद किया गया है। इसके अलावा, 105 स्टोन क्रेसर बंद किए गए हैं । जिला में 26 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तीन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।


बाइट-जय भगवान शर्मा रिजनल अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबादBody:hr_far_01_pollution_halat_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_01_pollution_halat_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.