फरीदाबाद: सूरजकुंड थाने में तैनात एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की हत्या की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि देर शाम युवक ने एसपीओ मोहन लाल के सिर में वार कर उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मोहन लाल के शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड में तैनात एसपीओ मोहन लाल सिरसा के रहने वाले थे. उन्होंने 2017 में बतौर हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर नौकरी ज्वाइन की.
2017 से ही मोहन लाल फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे थे. बतौर राइडर उनकी ड्यूटी सूरजकुंड थाने में थी. मंगलवार देर शाम मोहन लाल को सूचना मिली कि सूरजकुंड गोल चक्कर के पास एक युवक हंगामा कर रहा है. जिसके बाद मोहन लाल वहां पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे युवक को धमका कर वहां से भगा दिया. युवक कुछ देर बाद युवक फिर से वहां आया और उसने मोहन के सिर पर किसी पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद युवक फरार हो गया.
आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मोहन लाल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने मोहन लाल को मृत घोषित कर दिया. सूरजकुंड एसएचओ बलराज सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हमारे स्टाफ मोहन लाल जो राइडर पर ड्यूटी कर रहे थे. उनको चोट लगी है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक युवक यहां पर आकर लोगों को गालियां दे रहा था. सूचना मिलने पर रायडर मोहन लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को भगा दिया. कुछ देर बाद मोहन लाल के साथ वाले पुलिसकर्मी खाना खाने चले गए. इस दौरान युवक दोबारा से वहां आया और उसने किसी भारी चीज से मोहन लाल के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.- बलराज सिंह, एसएचओ, सूरजकुंड थाना