फरीदाबादः दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 26 अप्रैल से बॉर्डर को बंद करने का अभियान शुरू किया था. जिसके बाद अब बदरपुर बॉर्डर को जिला उपायुक्त के आदेश पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली जाने-वाले वाहनों पर रोक और दिल्ली की तरफ से फरीदाबाद आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है. बदरपुर टोल प्लाजा की सभी लाइनों को पुलिस ने बंद कर दिया है. पुलिसकर्मी 15 कर्मियों की शिफ्ट में काम कर रहे हैं.
बदरपूर बॉर्डर पर पुलिस सख्त
दिल्ली फरीदाबाद बदरबूर बॉर्डर पर तैनात एसीपी रतन दीप बाली ने बताया कि फरीदाबाद बदरपुर टोल प्लाजा पर नियमों के अनुसार वाहनों को आने-जाने से रोका जा रहा है. हालांकि इस दौरान जो जरूरी सेवाएं हैं उनको चालू किया हुआ है और प्रशासन के द्वारा जिन वाहनों को छूट दी गई है केवल उन्हीं को जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम नाके पर पुलिस ने बंदोबस्त किए हुए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है.
इन लोगों को मिली छूट
फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा जिले की सीमा से कुछ ही लोगों को आने-जाने की छूट दी गई है. इसमें फल, सब्जी, अनाज, अंडा, मीट, पोल्ट्री, दूध-दाल और अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाले लोगों को छूटी दी गई है. इसके अलावा दवाइयां, मेडिकल उपकरण या इनसे संबंधित वाहनों को फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर से आवागमन की छूट दी गई है.
स्पेशल पास से मिलेगी एंट्री
इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय गृह मंत्रालय वित्त एवं रक्षा मंत्रालय आपदा प्रबंधन व प्रारंभिक चेतावनी एजेंसी तथा एनआईसी, एफसीआई के अधिकृत अधिकारी व कर्मचारियों को आवागमन की छूट दी गई है. वहीं एंबुलेंस, एटीएम कैश वैन एलपीजी ऑयल तथा केंद्र और हरियाणा सरकार के मूवमेंट पास अधिकारियों को आवागमन में छूट रहेगी.
ये भी पढ़ेंः आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री
इन जिलों की भी सीमाएं सील
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली से लगती हरियाणा की सीमाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. फरीदाबाद बदरपूर बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम और सोनीपत सीमाओं को भी सील कर वहां आवाजाही पर सख्ती और बढ़ा दी गई है.