फरीदाबाद: मास्क ना लगाने वालों के चालान करने वाले पुलिस कर्मचारी खुद ही बिना मास्क के घूम रहे हैं. मामला फरीदाबाद के निजी स्कूल का है. जहां फीस को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. वहां खाकी वर्दी वाला बिना मास्क के भीड़ में घूमते हुए और लोगों की वीडियो बनाते हुए नजर आया.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से अभिभावकों का वीडियो बना रहा है, लेकिन खुद पुलिस कर्मचारी बिना मास्क के घूम रहा है. ये पुलिस कर्मचारी फरीदाबाद की चावला कॉलोनी चौकी के सब इंस्पेक्टर मुरलीधर हैं.