फरीदाबाद: निकिता तोमर अपरहण कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा और बीएसपी नेता जावेद अहमद के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी है. अब केस की सुनवाई 22 फरवरी को होगी. इसके बाद बचाव पक्ष के वकील जावेद की रेगुलर जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
22 फरवरी को सुनवाई करेगी कोर्ट
अपहरणकांड के अलावा दूसरी ओर हत्याकांड में दो लोगों की गवाही हुई. इनमें जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार और मधुबन एफएलएल के पुलिसकर्मी शामिल थे. बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि अपहरण कांड में आरोपी बनाए गए बीएसपी नेता जावेद अहमद के खिलाफ पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस सरताज बासवाना की कोर्ट में चार्जसीट फाइल कर दी. 22 फरवरी को रेगुलर जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
ये भी पढ़िए: निकिता तोमर अपहरण कांड: मुख्य आरोपी के चाचा जावेद अहमद को मिली अग्रिम जमानत
गुरुवार को भी जारी रहेगी गवाही
उधर हत्याकांड में जांच अधिकारी अनिल कुमार की गवाही हुई. शाम चार बजे तक चली गवाही पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में गुरुवार को भी जांच अधिकारी की गवाही होगी. जांच अधिकारी ने कोर्ट को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी के बारे में विस्तार से बताया है.