ETV Bharat / state

ओमीक्रोन को लेकर फरीदाबाद प्रशासन सतर्क, लोगों को फ्री मास्क के साथ दी चेतावनी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस ने शुक्रवार को कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए फ्री मास्क (free mask in ballabhgarh) दिए.

free mask in ballabhgarh
free mask in ballabhgarh
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:20 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा सरकार और फरीदाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. एनसीआर के जिलों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. इसी कड़ी में बल्लभगढ़ पुलिस ने आदेशों का पालन करते हुए शुक्रवार को लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी. इस दौरान वाहनों को रोककर लोगों को समझाया भी गया. पुलिस ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए फ्री मास्क (free mask in ballabhgarh) भी दिए.

प्रशासन के अनुसार, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ अपनी कमर कास ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सभी लोगों को मास्क लगाने को लेकर कहा गया है. अगर कोई नहीं मानेगा और मास्क नहीं लगाएगा तो चालान भी होगा. लोगों को जागरूक किया गया और फ्री में मास्क भी दिए गए.

ये भी पढ़ें- हिसार में डेंगू-कोरोना के बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस के मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों ने आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए है. वहीं कर्नाटक में दो लोगों में ओमीक्रोन पाए जाने के बाद भारत में भी इस वेरिएंट का खतरा तेजी से मंडरा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

फरीदाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा सरकार और फरीदाबाद प्रशासन सतर्क हो गया है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. एनसीआर के जिलों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. इसी कड़ी में बल्लभगढ़ पुलिस ने आदेशों का पालन करते हुए शुक्रवार को लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी. इस दौरान वाहनों को रोककर लोगों को समझाया भी गया. पुलिस ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए फ्री मास्क (free mask in ballabhgarh) भी दिए.

प्रशासन के अनुसार, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ अपनी कमर कास ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सभी लोगों को मास्क लगाने को लेकर कहा गया है. अगर कोई नहीं मानेगा और मास्क नहीं लगाएगा तो चालान भी होगा. लोगों को जागरूक किया गया और फ्री में मास्क भी दिए गए.

ये भी पढ़ें- हिसार में डेंगू-कोरोना के बीच ब्लैक और व्हाइट फंगस के मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पाए जाने के बाद कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों ने आने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के निर्देश जारी किए है. वहीं कर्नाटक में दो लोगों में ओमीक्रोन पाए जाने के बाद भारत में भी इस वेरिएंट का खतरा तेजी से मंडरा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.