फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया. कॉन्स्टेबल ने सेक्टर-30 में स्थित पुलिस लाइन में फांसी का फंदा लगाकर जान दी है. हालांकि सुसाइड की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि तिलक राज मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. फिलहला पुलिस ने कॉन्स्टेबल के शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मी तिलक राज बीपीटीपी थाने में कार्यरत था. वो पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. उनको सूचना मिली थी कि सेक्टर 30 पुलिस लाइन में मृतक तिलक राज ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP