फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया (Police busted cyber fraud gang in Faridabad) है, जो अब तक 1,548 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना चुका है. इस गिरोह ने पूरे देश के लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिससे इन्होंने अब तक 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दियाक है. पुलिस ने इस मामले में दो नाइजीरियन और एक घाना निवासी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल फरीदाबाद पुलिस को दिसंबर 2021 में एक साइबर फ्रॉड की शिकायत मिली थी. जिसमें पीड़ित ने अपने साथ 7,50,000 रुपये के फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने जब इस मामले में तहकीकात शुरू की तो पुलिस को नाइजीरिया और घाना (Faridabad police arrested Nigerian) के निवासियों की संलिप्तता का भी पता चला. पुलिस के मुताबिक यह लोग पहले फेसबुक पर दोस्ती कर अपने शिकार का व्हाट्सएप नंबर जान लेते थे. फिर इनकी एक महिला साथी उन्हें कॉल कर गिफ्ट में ब्रिटेन पाउंड भेजने की बात कहती थी. फिर उन्हें कस्टम से छुड़ाने के लिए कुछ पैसों की डिमांड करती और फिर इसी तरह से धीरे-धीरे लोगों का बैंक खाता खाली कर देती.
पुलिस के मुताबिक इस तरह की 1,548 शिकायतें मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की मदद से लिंक की है और इसमें देश भर में 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आज ताक आरोपी कभी भी गिरफ्तार नहीं हुए, इसलिए यह फरीदाबाद पुलिस (cyber fraud in faridabad) के लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस ने आरोपियों से 1,39,000 रुपये कैश भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि अभी इनके कुछ साथी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Karnal Terrorist Arrest: करनाल पुलिस की 8 स्पेशल टीमें गठित, देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की तैयारी