फरीदाबाद: हरियाणा में अब पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो गया है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बड़ी संख्या में लोग पालतू कुत्तों को पालते हैं. विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हाल में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें कुछ पालतू कुत्तों ने अपने मालिक को ही शिकार बना लिया. या फिर बाहर घूमते वक्त लोगों पर अटैक कर दिया. कई मामलों में तो लोगों को जान से हाथ तक धोना पड़ा है. कई मामले थानों तक पहुंच जाते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम फरीदाबाद ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण के आदेश दिए हैं. कुत्ता पालने वाले इंसान को अपने कुत्ते की जानकारी नगर निगम को देनी होगी. जिसके बाद उसका पंजीकरण होगा. फरीदाबाद नगर निगम के आदेश के बाद जिले में अभी तक सिर्फ 90 लोगों ने ही पालतू कुत्ते का पंजीकरण कराया है. इनमें से खासतौर पर ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 87, सेक्टर 21c, सेक्टर 31, सेक्टर 28,सेक्टर 34, सेक्टर 37, के लोग शामिल हैं.
वहीं नगर निगम के निरीक्षक बिशन सिंह तेवतिया का कहना है लोगों को अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. अभी तक लोग पालतू कुत्ते का पंजीकरण करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अगर कोई मालिक अपने कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाता तो पहले उसे नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद भी अगर उसने पंजीकरण नहीं करवाया तो जुर्माने के तौर पर उसका चालान काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, राज्य सरकार को HC ने दिए ये आदेश
बिशन सिंह तेवतिया ने बताया कि 7 दिनों के अंदर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाती है. उन्होंने लोगों से अपील है कि वो अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण जरूर करवाएं. इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर सर्वे भी करने वाले हैं, ताकि पता लग सके कि किस के पास कितने पालतू कुत्ते हैं और उन्होंने पंजीकरण करवाया या नहीं.