फरीदाबाद: पृथला के छांयसा गांव में जहरीली शराब का सेवन करने से 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शराब लाने वाले आरोपी के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि छांयसा गांव के रहने वाले चरण सिंह और जसवीर ने गांव के ही रहने वाले संजीव से शराब ली थी. जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चरण सिंह की मौत हो गई. जसवीर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर संजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.