ETV Bharat / state

फरीदाबाद में इंस्टाग्राम पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद एनआईटी थाना

फरीदाबाद एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता और उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को संगरूर से गिरफ्तार (Person arrested for obscene message in faridabad) किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 7:24 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जीवन ज्योत है जो संगरूर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद एनआईटी थाना (Faridabad NIT Police Station) में आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने एनआईटी एरिया की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे थे.

पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पिछले 5-6 महीने से उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा है और उसे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रखा है. महिला ने उस व्यक्ति को कई बार पुलिस में देने को लेकर भी कहा लेकिन अपराधी ने कहा कि जिसे शिकायत करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता हूं. जिसके बाद महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई.

साइबर तकनीक के आधार पर आरोपी के संगरूर में होने का पता चला. जिसके पश्चात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की अगुवाई में गठित की गई उप निरीक्षक अमर सिंह, हवलदार लोकेश और राकेश की टीम ने संगरूर में रेड डाली और आरोपी को मौके से काबू करके फरीदाबाद लाया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जिम करता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. महिलाओं के साथ फ्रेंडशिप करके उनके साथ अश्लील बातें करता है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया था जो महिलाओं को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजा करता था.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 4 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जीवन ज्योत है जो संगरूर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद एनआईटी थाना (Faridabad NIT Police Station) में आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने एनआईटी एरिया की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे थे.

पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पिछले 5-6 महीने से उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा है और उसे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रखा है. महिला ने उस व्यक्ति को कई बार पुलिस में देने को लेकर भी कहा लेकिन अपराधी ने कहा कि जिसे शिकायत करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता हूं. जिसके बाद महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई.

साइबर तकनीक के आधार पर आरोपी के संगरूर में होने का पता चला. जिसके पश्चात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की अगुवाई में गठित की गई उप निरीक्षक अमर सिंह, हवलदार लोकेश और राकेश की टीम ने संगरूर में रेड डाली और आरोपी को मौके से काबू करके फरीदाबाद लाया गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जिम करता है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. महिलाओं के साथ फ्रेंडशिप करके उनके साथ अश्लील बातें करता है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है. इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया था जो महिलाओं को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजा करता था.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 4 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Dec 3, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.