फरीदाबाद: पिछले काफी दिनों से उत्तरी भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है आलम यह है कि लोग रोजमर्रा की जिंदगी से परेशान थे. गर्मी से परेशान होकर लोग को खुले आसमान की ओर आंख लगाए बैठें थे. लेकिन रविवार को फरीदाबाद में हुई हल्की बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. फरीदाबाद में रविवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी जिसके बाद हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
हालांकि बारिश तो कम हुई लेकिन इस हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश से हल्की राहत तो जरूर मिली है. क्योंकि गर्मी का आलम ये था कि पारा पिछले कई दिनों से 44 के पार जा रहा था.