फरीदाबाद: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सात दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. पहले की तरह इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, ग्रॉसरी की दुकानें, फल और सब्जियों दुकानों को खोलने की छूट दी है. ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मॉल और ग्रॉसरी की दुकानों से जरूरत से ज्यादा सामान ले जा रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं ये लॉकडाउन पहले की तरह लंबा ना खिच जाए. फरीदाबाद में लोग घर के सामान की जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.
अधिक मात्रा में सामान की खरीद होने से दुकानों में भी सामान की कमी देखने को मिल रही है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से सामान की कीमतें भी बढ़ी हैं. लोगों ने एक वजह ये भी बताई कि वो बार-बार राशन के लिए घर से बाहर नहीं आना चाहते. इसलिए भी वो एक ही बार में 15 दिन या एक महीने का राशन लेकर जा रहे हैं. ताकि वो सुरक्षित रह सकें.
कुछ लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वो सामान लेने के लिए बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें रोकती है. इस वजह से लोग एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा राशन लेने की कोशिश करते हैं. पिछली बार लॉकडाउन में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. क्योंकि हर गली-मोहल्ले में पुलिस खड़ी हुई थी. जो उन्हें बाहर जाने से रोकती थी. जिससे उन्हें ग्रॉसरी की दुकान तक जाने के लिए परेशानी हुई. वहीं ग्रॉसरी स्टोर संचालक ने लोगों से जरूरत का सामान खरीदने की अपील की.
ये भी पढ़ें- आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट
फिलहाल तो स्थिति ये है कि सबकुछ पता होने के बाद भी लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. इसके पीछे उनका अलग-अलग तर्क भी है. चाहे वो सुरक्षा के कारण हो या फिर लॉकडाउन के बढ़ने का. अच्छी बात ये है कि अभी तक फरीदाबाद में राशन की किल्लत नहीं हुई है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो शायद जरूरतमंदों पर असर जरूर पड़ सकता है.