ETV Bharat / state

लॉकडाउन का खौफ: हरियाणा में जरूरी सामान स्टॉक करने में जुटे लोग, ईटीवी भारत की पड़ताल - Grocery Store Faridabad

हरियाणा में लॉकडाउन लगते ही लोगों को डर सताने लगा है कि कहां पिछली बार की तरह इस बार भी उन्हें ज्यादा दिनों तक घर पर ही ना रहने पड़े. इसके लिए लोगों ने जरूरत से ज्यादा राशन को स्टोर करना शुरू कर दिया है.

People buying excess goods Faridabad
People buying excess goods Faridabad
author img

By

Published : May 3, 2021, 5:54 PM IST

Updated : May 3, 2021, 6:19 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सात दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. पहले की तरह इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, ग्रॉसरी की दुकानें, फल और सब्जियों दुकानों को खोलने की छूट दी है. ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मॉल और ग्रॉसरी की दुकानों से जरूरत से ज्यादा सामान ले जा रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं ये लॉकडाउन पहले की तरह लंबा ना खिच जाए. फरीदाबाद में लोग घर के सामान की जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.

लॉकडाउन का असर: जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे लोग, जानें कैसे हैं फरीदाबाद के हालात

अधिक मात्रा में सामान की खरीद होने से दुकानों में भी सामान की कमी देखने को मिल रही है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से सामान की कीमतें भी बढ़ी हैं. लोगों ने एक वजह ये भी बताई कि वो बार-बार राशन के लिए घर से बाहर नहीं आना चाहते. इसलिए भी वो एक ही बार में 15 दिन या एक महीने का राशन लेकर जा रहे हैं. ताकि वो सुरक्षित रह सकें.

कुछ लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वो सामान लेने के लिए बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें रोकती है. इस वजह से लोग एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा राशन लेने की कोशिश करते हैं. पिछली बार लॉकडाउन में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. क्योंकि हर गली-मोहल्ले में पुलिस खड़ी हुई थी. जो उन्हें बाहर जाने से रोकती थी. जिससे उन्हें ग्रॉसरी की दुकान तक जाने के लिए परेशानी हुई. वहीं ग्रॉसरी स्टोर संचालक ने लोगों से जरूरत का सामान खरीदने की अपील की.

ये भी पढ़ें- आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट

फिलहाल तो स्थिति ये है कि सबकुछ पता होने के बाद भी लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. इसके पीछे उनका अलग-अलग तर्क भी है. चाहे वो सुरक्षा के कारण हो या फिर लॉकडाउन के बढ़ने का. अच्छी बात ये है कि अभी तक फरीदाबाद में राशन की किल्लत नहीं हुई है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो शायद जरूरतमंदों पर असर जरूर पड़ सकता है.

फरीदाबाद: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सात दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. पहले की तरह इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, ग्रॉसरी की दुकानें, फल और सब्जियों दुकानों को खोलने की छूट दी है. ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मॉल और ग्रॉसरी की दुकानों से जरूरत से ज्यादा सामान ले जा रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं ये लॉकडाउन पहले की तरह लंबा ना खिच जाए. फरीदाबाद में लोग घर के सामान की जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.

लॉकडाउन का असर: जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे लोग, जानें कैसे हैं फरीदाबाद के हालात

अधिक मात्रा में सामान की खरीद होने से दुकानों में भी सामान की कमी देखने को मिल रही है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से सामान की कीमतें भी बढ़ी हैं. लोगों ने एक वजह ये भी बताई कि वो बार-बार राशन के लिए घर से बाहर नहीं आना चाहते. इसलिए भी वो एक ही बार में 15 दिन या एक महीने का राशन लेकर जा रहे हैं. ताकि वो सुरक्षित रह सकें.

कुछ लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वो सामान लेने के लिए बाहर निकलते हैं तो पुलिस उन्हें रोकती है. इस वजह से लोग एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा राशन लेने की कोशिश करते हैं. पिछली बार लॉकडाउन में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. क्योंकि हर गली-मोहल्ले में पुलिस खड़ी हुई थी. जो उन्हें बाहर जाने से रोकती थी. जिससे उन्हें ग्रॉसरी की दुकान तक जाने के लिए परेशानी हुई. वहीं ग्रॉसरी स्टोर संचालक ने लोगों से जरूरत का सामान खरीदने की अपील की.

ये भी पढ़ें- आज से 7 दिन के लिए हरियाणा बंद, सिर्फ इन चीजों के लिए रहेगी छूट

फिलहाल तो स्थिति ये है कि सबकुछ पता होने के बाद भी लोग जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. इसके पीछे उनका अलग-अलग तर्क भी है. चाहे वो सुरक्षा के कारण हो या फिर लॉकडाउन के बढ़ने का. अच्छी बात ये है कि अभी तक फरीदाबाद में राशन की किल्लत नहीं हुई है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो शायद जरूरतमंदों पर असर जरूर पड़ सकता है.

Last Updated : May 3, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.