फरीदाबाद: हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हैं और मिशन 2024 को लेकर भरपूर कोशिश करती भी नजर आ रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी परिवार जोड़ो पद यात्रा कर रही है. रविवार को आम आदमी पार्टी की पदयात्रा में पहुंचे नेता अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं की हौंसला अवजाही की. अशोक तंवर ने कहा कि विधानसभा की 90 की 90 सीटों के साथ लोकसभा में 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहराएगी.
अशोक तंवर ने कहा कि आज कांग्रेस और बीजेपी का जन आधार लगातार घट रहा है और आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. तंवर ने कहा कि जब हरियाणा के हर घर से झाड़ू निकलेगी तो पन्ना प्रमुखों के ऊपर भी झाड़ू फेरने का काम किया जाएगा और बीजेपी को जड़ से उखाड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर सिर्फ राजनीति हो रही है, जबकि आप पार्टी के आने के बाद एसवाईएल का पानी भी जरूर हरियाणा में आएगा.
आप नेता अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में जंगलराज खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी तैयार है. उन्होंने कहा कि जिस तरह एशियाई खेलों में भारतीय जवानों ने मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इसी तरह से प्रदेश में AAP भी रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों और लोकसभा की 10 सीटों पर AAP को विजयी बनाकर इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें ताकि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बन सके.
ये भी पढ़ें: हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा