फरीदाबाद: जिले के संत नगर इलाके में छत का लेंटर गिर जाने से मिस्त्री की मौत (faridabad house lenter fall) हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार संत नगर इलाके में एक मकान की छत का लेंटर डालने का काम चल रहा था. मकान को पहले जैक की सहायता से ऊंचा उठाया गया था.
इसके बाद लेंटर डालने का काम किया जा रहा था. लेंटर डालने के लिए दर्जनों मजदूर अलग-अलग काम कर रहे थे, लेकिन अचानक से लेंटर गिर पड़ा. लेंटर के गिर जाने से उसके नीचे कई मजदूर और मिस्त्री दब गए. जिनमें से मिस्त्री की मौत हो गई जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेंटर गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पर भारी संख्या में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद लंटेर के नीचे फंसे मजदूरों को वहां से निकाला.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, 2 की मौत, कई घायल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मौके का जायजा लिया. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उनको लेंटर के गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस यहां पर मौके पर पहुंची है. लेंटर के नीचे दबने से जिस मिस्त्री की मौत हुई है उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP