फरीदाबाद: सेक्टर-6 में स्थित भूपेन्द्र स्टील कंपनी में बुधवार दोपहर को गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (cylinder blast faridabad) हो गया. धमाका इतना तेज था कि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के सेक्टर-6 में बनी भूपेंद्र स्टील कंपनी के अंदर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है जिसमें कुछ मजदूर घायल हुए हैं.
घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 5 मजदूर इस हादसे में घायल हुए जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई है. घायलों की हालत को देखते हुए उनको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल (safdarjung hospital) के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में से दो मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 2 मजदूरों का अभी वहीं पर इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बड़ा हादसा, निर्माणधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से 6 मजदूर घायल
मरने वाला मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जिस कंपनी में यह हादसा हुआ है उसमें लोहे को गलाने का काम किया जाता है. शुरूआती जांच में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की बात ही सामने आ रही है. बाकी जांच जारी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP