फरीदाबाद : हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ओमप्रकाश धनखड़ को बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. ओमप्रकाश धनखड़ आज फरीदाबाद पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब उनसे बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाकर नई जिम्मेदारी देने को लेकर मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने काफी बड़ा बयान दे दिया.
राजनीति सांप-सीढ़ी की तरह : ओमप्रकाश धनखड़ ने मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति सांप सीढ़ी के खेल की तरह है. कभी-कभी आपको सीढ़ियां मिलती हैं, तो कभी-कभी उतार भी देखने को मिलते हैं. दोनों में मजे लेकर चलने की जरूरत है. पूरा आनंद लेकर चलने की जरूरत है. उन्होंने इस दौरान बताया कि वे पहले भी अटल सरकार के रहते पार्टी के राष्ट्रीय सचिव थे और अब मोदी सरकार के रहते उन्हें दोबारा से पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
सर्वश्रेष्ठ देते हुए आगे बढ़ना है : आगे बोलते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अटलजी की कविता है कि कर्तव्य पथ पर लगातार आगे बढ़ते जाना है, और उस पर सर्वश्रेष्ठ देते हुए आगे बढ़ना है. हमेशा बीजेपी के कार्यकर्ता इस भाव से काम करते हैं कि गिव योर बेस्ट इन एवरी टेस्ट. उतार चढ़ाव ज़िंदगी और राजनीति दोनों का हिस्सा है.
खट्टर से वैचारिक मतभेद पर क्या बोले : मनोहर लाल खट्टर से वैचारिक मतभेद के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र में मतभेद नहीं रहेंगे तो लोकतंत्र की सुंदरता ख़त्म हो जाएगी. आपकी राय आपका मत अलग होना ही चाहिए, मनभेद नहीं होना चाहिए. मेरा मनभेद नहीं था. लोकतंत्र में हर शख्स की अलग-अलग राय होती है. जब हम काम करते हैं तो मत अनेक, निर्णय एक होते हैं. धनखड़ ने कहा कि खट्टर के साथ उन्होंने हमेशा एक टीम की तरह काम किया. पार्टी में सब लोग एक टीम की तरह काम करते हैं. राजनीति में कई तरह की चर्चाएं चलती हैं, लेकिन चर्चाओं से राजनीति नहीं चलती है.
जातिवाद की राजनीति पर क्या बोले धनखड़ ?: ओमप्रकाश धनखड़ ने जातिवाद की राजनीति पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति जातिवाद पर नहीं चलती है. बीजेपी हमेशा राष्ट्रवाद की राजनीति करती आई है.साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति हमेशा विभाजनकारी रही है.
नायब सिंह सैनी पर क्या बोले धनखड़ ?: नायब सिंह सैनी को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की बागडोर देने पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नायब सिंह सैनी कंप्यूटर के एक्सपर्ट हैं और दोनों ने एक-दूसरे से काफी कुछ सीखा है.