ETV Bharat / state

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 18 महीने से बंद एमएसटी सेवा बहाल - क्या है एमएसटी सेवा

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज यानी 3 सितंबर से एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) शुरू हो रही है. कोरोना के चलते लंबे समय से इस पर रोक लगी हुई थी.

MST service restored
MST service restored
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:30 AM IST

फरीदाबाद: कोरोना के चलते बंद की गई एमएसटी (Monthly Season Ticket) को आज से बहाल कर दिया गया है. 18 महीने से ये सेवा बंद थी. इस सेवा का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पलवल से नई दिल्ली के बीच रोजाना सफर करते हैं. एमएसटी सेवा के बंद होने की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन के हिसाब से किराया देना पड़ रहा था.

पलवल से दिल्ली जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का एक तरफ का किराया कम से कम 30 रुपये है. ऐसे में अगर कोई भी यात्री पलवल से तुगलकाबाद का सफर कर रहा है तो उसको दोनों तरफ से आवागमन के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के जितना किराया ₹60 एक दिन का देना होता है. जबकि एमएसटी शुरू होने के बाद पूरे महीने का किराया 185 रुपये देना होगा. पहले महीने में किसी यात्री को महीने में करीब ₹1800 खर्च करने पड़ रहे थे. अब उसके केवल ₹185 रुपये खर्च होंगे.

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

वर्तमान में पलवल से दिल्ली तक उत्तर रेलवे से करीब 15000 यात्री रोजाना सफर करते हैं. इस रूट पर 10 ईएमयू चलती हैं. जब पूरी तरह से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा तो करीब एक लाख लोगों को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 3 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल

उत्तर रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 3 सितंबर से यूटीएस काउंटर और यूटीएस ऐप से मंथली सीजन टिकट बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों को सिर्फ मंथली टिकट ही नहीं बल्कि 3 महीने वाले सीजन टिकट के लिए भी सहूलियत दी जाएगी. मौजूदा समय में सिर्फ नॉमिनेटेड ट्रेनों में ही सीजन टिकट से यात्रा करने की अनुमति है. मसलन अगर दिल्ली से पानीपत के लिए आप डाउन की बात करें तो यहां एक यात्री को रोज़ाना औसतन ₹100 खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि पूरे महीने के लिए एमएसटी सुविधा मात्र ₹285 में उपलब्ध हो सकेगी.

फरीदाबाद: कोरोना के चलते बंद की गई एमएसटी (Monthly Season Ticket) को आज से बहाल कर दिया गया है. 18 महीने से ये सेवा बंद थी. इस सेवा का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पलवल से नई दिल्ली के बीच रोजाना सफर करते हैं. एमएसटी सेवा के बंद होने की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन के हिसाब से किराया देना पड़ रहा था.

पलवल से दिल्ली जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का एक तरफ का किराया कम से कम 30 रुपये है. ऐसे में अगर कोई भी यात्री पलवल से तुगलकाबाद का सफर कर रहा है तो उसको दोनों तरफ से आवागमन के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के जितना किराया ₹60 एक दिन का देना होता है. जबकि एमएसटी शुरू होने के बाद पूरे महीने का किराया 185 रुपये देना होगा. पहले महीने में किसी यात्री को महीने में करीब ₹1800 खर्च करने पड़ रहे थे. अब उसके केवल ₹185 रुपये खर्च होंगे.

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

वर्तमान में पलवल से दिल्ली तक उत्तर रेलवे से करीब 15000 यात्री रोजाना सफर करते हैं. इस रूट पर 10 ईएमयू चलती हैं. जब पूरी तरह से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा तो करीब एक लाख लोगों को इसका फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 3 September 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल

उत्तर रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 3 सितंबर से यूटीएस काउंटर और यूटीएस ऐप से मंथली सीजन टिकट बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों को सिर्फ मंथली टिकट ही नहीं बल्कि 3 महीने वाले सीजन टिकट के लिए भी सहूलियत दी जाएगी. मौजूदा समय में सिर्फ नॉमिनेटेड ट्रेनों में ही सीजन टिकट से यात्रा करने की अनुमति है. मसलन अगर दिल्ली से पानीपत के लिए आप डाउन की बात करें तो यहां एक यात्री को रोज़ाना औसतन ₹100 खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि पूरे महीने के लिए एमएसटी सुविधा मात्र ₹285 में उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.