फरीदाबादः फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के इलाके में रिक्शा की टक्कर से मोटरसाइकिल से गिर जाने पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर आपस में मारपीट हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, दोनों ही पक्षों ने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
रिक्शे के टक्कर से गिरी बाइक
दरअसल शहर के थाना सारन के एक गली में दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े का एक वीडियो इन दिनों फरीदाबाद में खूब वायरल हो रहा है. मामला 16 जनवरी का है जब एक पड़ोसी रिक्शे में कुछ सामान रखकर गली से निकल रहा था कि अचानक उसका रिक्शा वहां खड़ी एक बाइक से टकरा गया और वह बाइक जमीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद बाइक का मालिक बाहर आया और उसने उससे कहासुनी करनी शुरू कर दी. बातों-बातों में दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया.
रिक्शा चालक के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप
आरोप है कि इसी दौरान रिक्शा चालक के परिवार के लोग आ गए और उन्होंने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी. सीसीटीवी में साफ तौर पर मारपीट की तस्वीर नजर आ रही है. इस झगड़े में दोनों तरफ से लोगों को चोट आई और दोनों ही पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस के मुताबिक फिलहाल उन्हें शिकायत मिली है और वो सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- कुरूक्षेत्रः गंदगी में डूबा शाहबाद का वार्ड नं. 2, बीमारियों ने पसारा पांव