फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में नगर निगम की जमीन पर अवैध दुकान बना रखी हैं. जिन्हें खाली करने के लिए अधिकारियों की टीम मंगलवार को चावला कॉलोनी पहुंची. नगर निगम अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही दुकानों के मालिक दुकानों का ताला लगाकर मौके से फरार हो गए. जिस कारण से अधिकारियों को खाली हाथ जाना पड़ा. अब नगर निगम विभाग की तरफ से तीन दिन में दुकान खाली करने का नोटिस जारी हो चुका है.
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से लगते हुए पथवारी मंदिर के सामने कई सालों से अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मंदिर से लगती हुई जमीन नगर निगम के अधीन आती है. इस जमीन में लगभग छह से अधिक अवैध दुकानों का निर्माण किया गया है. जिसके चलते मंगलवार को नगर निगम की टीम अवैध दुकानों को खाली करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंची, लेकिन जैसे ही नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर वहां से जाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत नगर निगम कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई दस्तावेज किए जब्त
एसडीओ सुमेर सिंह ने बताया कि यह सारी जगह नगर निगम विभाग के अधीन आती है और इस तरीके से इसके ऊपर दुकानें बनाकर किराया वसूलना गैरकानूनी है. जिसके बाद नगर निगम विभाग ने इन दुकानों को सील करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा पहले ही दुकानदारों को दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने दुकानों को खाली करने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी दुकानों को खाली नहीं किया गया है. जब आज नगर निगम की टीम पहुंची तो दुकानदार दुकानों का ताला लगा कर मौके से फरार हो गए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP