फरीदाबाद: शहर के सेक्टर 21D के शराब ठेके के पीछे हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटों में सुलझा लिया. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोबाइल पर गेम खेलने के लिए फोन नहीं देने पर दोस्त की हत्या की थी. आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने सेक्टर 21D के शराब ठेके के पीछे हुए मर्डर की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद के बड़खल निवासी शोएब को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच टीम निरीक्षक राकेश कुमार ने सूत्रों से मिली जानकारी पर बड़खल से हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी, मृतक इरफान को पिछले 4-5 साल से जानता था.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि दोनों अच्छे दोस्त थे. रात के समय दोनों बीयर पीने ठेके पर आए थे. बीयर पीते हुए फोन पर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया. आरोपी ने मृतक से गेम खेलने के लिए फोन मांगा, तो इरफान ने अपना फोन गुस्से में आकर तोड़ दिया. जिससे नाराज आरोपी ने मृतक के सिर पर पीछे से पत्थर से वार कर, उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें: रोहतक में नाले में मिला नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत में बताया कि 28 जनवरी की रात को पुलिस को एशियन हॉस्पिटल सेक्टर 21 ए से सूचना मिली थी कि इरफान की चोट लगने से मौत हो गई है. मृतक के पिता अब्दुल करीम ने बताया कि इरफान अपने दोस्त शोएब के साथ घर से निकला था. इरफान का सिर खून से लथ-पथ था. जिसको डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया था.