फरीदाबाद: रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. अशोक तंवर फरीदाबाद पहुंचे. अशोक तंवर नगर निगम चुनाव को लेकर AAP पार्टी की चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. अशोक तंवर ने फरीदाबाद 23 सेक्टर में जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाया. यहां पर अशोक तंवर ने मीडिया से भी बातचीत की और बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर अशोक तंवर ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी घोटालेबाज सरकार है. इस सरकार में कीड़ों के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला. ये सारा भ्रष्टाचार का ही मामला है. जहां भ्रष्टाचार होगा वहां कीड़े होंगे वो खिलाड़ियों के खाने में भी जाएंगे और वो नोटों को भी खा जाएंगे. भ्रष्टाचार के दानव को बीजेपी-कांग्रेस ने इतना बढ़ा दिया है, कि इसका खात्मा सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.
उन्होंने कहा कि जब करोड़ों आम आदमी उठेंगे तो ये कीड़े-मकौड़े ये दानव सब मर जाएंगे. तो इसके लिए 2024 के चुनाव की तैयारियां कीजिए और इनका सफाया कीजिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां जरूरत है, वहां-वहां झाड़ू चलाइए और इतना मजबूत चलाइए जितना दिल्ली और पंजाब में चला है. दिल्ली के लोगों ने 70 में से 67 सीटें जिताई थी और पंजाब के लोगों ने 92 सीटें जिताई थी. हरियाणा भी ऐसे ही झाड़ू चलेगा ऐसा धीरे धीरे आभास हो रहा है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सांसद खेल महोत्सव: खिलाड़ियों को परोसा गया बिना गुणवत्ता का खाना, चावल में मिले कीड़े
अशोक तंवर के तेवर कांग्रेस और बीजेपी पर भारी पड़ते हुए नजर आए. अशोक तंवर ने नगर निगम में हुए 100 करोड़ के घोटाले की भी लोगों से चर्चा की और वहीं, नगर निगम के 45 वार्डों में पूर्णता जीत का मंत्र अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए नजर आए. आम आदमी पार्टी लगातार जनसभा कर अपने आप को मजबूत करती हुई नजर आ रही है. वहीं, अशोक तंवर ने कहा कि उनका लक्ष्य फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में 2 लाख कार्यकर्ताओं को संगठित करना है. जिससे आम आदमी पार्टी फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा में भी पहले नंबर की पार्टी बनेगी.
ये भी पढ़ें: सिरसा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, महंगाई के खिलाफ सरकार के खिलाफ की नारेबाजी