फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा रविवार को स्थानीय सेक्टर -8 कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद ,ओल्ड फरीदाबाद सहित कई वेलफेयर सोसायटियों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का डीलक्स सिटी बस सेवा शुरू करवाने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया.
गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ की विभिन्न सोसायटियों, सेक्टरों और एनआईटी क्षेत्र से अनेक लोग प्रतिदिन निजी तौर पर या व्यवसायिक तौर पर और शिक्षा ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में विद्यार्थी दिल्ली से जुड़े हुए हैं. वे सभी प्रतिदिन मेट्रो, रेल व अन्य यातायात के साधनों के माध्यम से दिल्ली में अप डाउन करते हैं.
दिल्ली आने जाने वाले लोगों को मिली राहत
स्थानीय डीलक्स सिटी बस सेवा शुरू होने से वे सभी लोग नियमित रूप से इन बसों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए मेट्रो, स्टेशन व अन्य वाहनों से दिल्ली जाने के लिए मथुरा मार्ग तक सुगमता से आ जा सकेंगे. जिससे इनके समय और धन की बचत होगी.
ये भी पढ़ें: खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आईडी कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना होगा जरूरी