फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रणक्षेत्र में पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है. पीएम मोदी ने हरियाणा की चुनावी यात्रा की शुरुआत बल्लभगढ़ से की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बल्लभगढ़ में विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम अपने भाषण में वाल्मीकि समाज पर हुए अत्याचारों के बारे में काफी बोले और दूसरे दलों को आड़े हाथों लिया.
पीएम ने की वाल्मीकि समाज को साधने की कोशिश
जिस दिन से जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है. ठीक उसी दिन से ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है. हरियाणा के चुनाव में भी यही मुद्दा गर्माया हुआ है और इसके सहारे पीएम मोदी ने अब वाल्मीकि समाज को साधने की कोशिश की.
'कश्मीर में वाल्मीकि समाज के साथ हुआ अन्याय'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकारों ने हमेशा वाल्मीकि समाज के साथ अन्याय किया. पीएम ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को जम्मू-कश्मीर में कभी भी सम्मान नहीं मिला. देश की आजादी के 70 साल बाद तक वाल्मीकि समाज के लोग कश्मीर में सिर्फ झाडू लगाते रहे. उन्हें कभी भी सम्मानजनक नौकरी नहीं मिली. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वाल्मीकि समाज के लोग चाहे कितना पढ़ लिख लेते, लेकिन उन्हें कभी भी जम्मू-कश्मीर सरकार में नौकरी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष
'बीजेपी ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ किया न्याय'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में वाल्मीकि समाज पर हुए अन्याय का कारण था अनुच्छेद 370. पीएम ने कहा बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वाल्मीकि समाज की चार-चार पीढ़ी के साथ हुए अन्याय को समाप्त किया. पीएम ने कहा कि अब वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ न्याय हुआ है.
वाल्मीकि समाज पर हुए उत्पीड़न को लेकर आक्रमक दिखे मोदी
फरीदाबाद जिले में दलित व वाल्मीकि समाज के मतदाताओं का अच्छा खासा प्रभाव है. हरियाणा में भी करीब 21 प्रतिशत दलित मतदाता हैं. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पीएम ने अपने भाषण में वाल्मीकि समाज पर ज्यादा ध्यान इसलिए दिया, क्योंकि हरियाणा में दलित वोटर अच्छी खासी तादाद में हैं.
ये भी बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते बीएसपी के टेकचंद शर्मा ने अपनी सीट बचाई थी. इस सीट पर दलित वोटर्स का दबदबा माना जाता है. वहीं उन्होंने काफी बड़े मार्जन से बीजेपी उम्मीदवार नयनपाल रावत को मात दी थी. इसके बाद टेकचंद शर्मा ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी ने टेकचंद शर्मा को टिकट नहीं दी. तो ऐसे में इस सीट पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
बल्लभगढ़ में पीएम ने क्यों कि रैली
ऐसा माना जा रहा है कि बल्लभगढ़ में पीएम मोदी की रैली इसलिए की गई, क्योंकि फरीदाबाद जिले की 6, पलवल और मेवात से 3-3 और गुरुग्राम जिले की 3 विधानसभा सीटों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी पीछे चल रही थी, तो ऐसे में पीएम मोदी की चुनावी यात्रा की शुरुआत बल्लभगढ़ से होना एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है.
पीएम मोदी की अगली तीन रैलियां
मोदी की बल्लभगढ़ में पहली रैली के बाद राज्य में तीन और अतिरिक्त रैलियां प्रस्तावित हैं. 15 अक्टूबर को चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में रैली है. वहीं इसके बाद मोदी 18 अक्टूबर को हिसार में रैली कर प्रत्याशियों को जिताने का आशीर्वाद मांगेगे. हालांकि सीएम खट्टर अपने चुनावी कार्यक्रमों की वजह से इस रैली में उपस्थित नहीं रह पाएंगे.
ये भी पढ़ें- टेकचंद शर्मा को 'ना माया मिली ना राम' बसपा के रहे नहीं, बीजेपी ने टिकट दिया नहीं