फरीदाबाद: देश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं. वहशी दरिंगे नाबालिग मासूम बच्चियों तक को अपनी हवस का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे. हरियाणा के फरीदाबाद में एक 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की खबर आई है. मासूम के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या (Murder In Faridabad) कर दी गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक वीरवार रात 9 बजे बच्ची अपनी मां से यह कहकर गई थी कि वो फ्रेश होने जा रही है. इसके बाद वो वापस नहीं लौटी. रात भर बच्ची के परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे रहे. शुक्रवार सुबह पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसकी लाश एक रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी मिली. मासूम के कपड़े अस्त व्यस्त थे.
मामले की जानकारी देते हुए फरीदाबाद डीएसपी (Faridabad DSP) सुधीर तनेजा ने बताया कि बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है. वो सुबह अपने जीजा के घर रहती थी जबकि शाम को मां के साथ रहती थी. बच्ची की मां दिन में काम करने जाती थी. इस वजह से उसे अपने जीजा के यहां रहना पड़ता था. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि बच्ची की मां ने इस मामले में शिकायत दी थी. बच्ची की लाश रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुई है. पुलिस को बच्ची की लाश मिली तो उसके शरीर से खून बह रहा था. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि रेप हुआ है या नहीं. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.