फरीदाबाद: आज पूरा देश होली के रंगों में रंगा हुआ है. देश के सभी हिस्सों में सब अपने-अपने रीति रिवाजों और अपने-अपने तौर तरीकों से होली मनाकर खुशियां बांट रहे है. जहां लोगों में पिछले दो सालों से कोरोना का डर सताए जा रहा था और त्योहारों का भरपूर आनंद नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में होली पर सब पिछले दो सालों की भरपाई कर खुशियां मना रहे है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर रंगों का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया (Moolchand Sharma Holi celebration Faridabad) गया.
होली के पावन मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर कार्यकर्ता ढोल पर जमकर नाचते हुए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए. साथ ही मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ होली मनाई. वहीं मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी होली के इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों को होली पर्व की बधाई (Holi celebration in Faridabad) दी.
साथ ही परिवहन मंत्री ने हाल ही में कश्मीरी पंडितों पर रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सच्चाई उजागर करने वाली फिल्म बताकर जमकर सराहना (Moolchand Sharma on The Kashmir Files) की. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में आजादी के बाद कश्मीर में पंडितों के साथ जो बर्बरता हुई, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुए, उन्हें छुपाने का काम किया था. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर में फिर से अमन-चैन शांति कायम करने की पहल कर रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- होली पर्व पर बाजार गुलजार, खिले व्यापारियों के चेहरे
इसके अलावा मंत्री मूलचंद शर्मा ने देश में फैली कोरोना महामारी के बाद फिर से होली के पर्व को धूमधाम से मनाने पर सभी को बधाई दी और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद शहर में आएंगे और रुके हुए विकास कार्यों को फिर से गति मिलेगी और जनता के हित के लिए हमेशा बीजेपी कार्य करती रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP