फरीदाबाद: हरियाणा के भिवानी जिले के डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से हादसा (landslide accident in Dadam mining zone) हो गया इस हादसे में तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और एक की मृत्यु की पुष्टि हो पाई है. हादसे के बाद पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. हरियाणा खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है. मंत्री ने इस मामले की कमेटी बनाकर जांच कराने की भी बात कही है.
डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन का काम होता है. प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगा दी गई थी. बंद पड़े क्रशरों को शुक्रवार को ही हरियाणा प्रदूषण बोर्ड ने चलाने की अनुमति दी थी लेकिन शनिवार को पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. पहाड़ के मलबे में करीब 20 लोगो और कुछ जेसीबी मशीनों के दबने की खबर है.
हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता वहां पर लोगों को बाहर निकालना है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी तरफ से आदेश दिए जा चुके हैं. मूलचंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस हादसे की कमेटी के द्वारा जांच कराई जाएगी. सबसे पहले वहां पर मलबे को हटाने का काम पूरा किया जाना है ताकि अगर मलबे के नीचे कोई दबा हुआ है तो उसको निकाला जा सके. हालांकि अभी तक मंत्री की तरफ से मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों के लिए जाना जाता है. आज सुबह करीबन सवा आठ बजे खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोकलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक तीन लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP